श्वेता तिवारी के एब्स को देखकर हैरान लोगों ने कहा-'गजब, 40 की उम्र में 16 का जलवा'
मुंबई। टीवी की हॉट एक्ट्रेस में से एक श्वेता तिवारी दिन-प्रतिदिन और ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं, उनकी लेटेस्ट तस्वीरें तो इसी बात का इशारा कर रही हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी ने जो तस्वीर शेयर की है,उसमें उनके एब्स दिख रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस तो बुरी तरह से उन पर फिदा हो गए हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं कि 'अरे मैडम आप तो 40 में भी 16 की दिख रही हैं, आपके जलवे के राज क्या हैं?'

श्वेता तिवारी के एब्स को देखकर हैरान लोग
मालूम हो कि टीवी की 'प्रेरणा' के नाम से मशहूर श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर तस्वीरें शेयर की हैं और अपने न्यूट्रिशनिस्ट को धन्यवाद भी दिया है। श्वेता इन तस्वीरों में बहुत आकर्षक लग रही हैं। उनके एब्स बेहद ही हॉट हैं और इसी वजह से श्वेता तिवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, लोग उनको काफी लाइक कर रहे हैं और उन पर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि श्वेता रीयल लाइफ में दो बच्चों की मां हैं।

दो बच्चों की मां हैं श्वेता तिवारी
उनकी बड़ी बेटी पलक 20 साल की है, जो कि खुद सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हस्ती हैं। श्वेता की तारीफ करने वालों में टीवी के जाने-माने सितारे भी हैं। जिन्होंने श्वेता की तस्वीर पर काफी अच्छे कमेंट्स दिए हैं।
'एब्स कमाल लग रहे हैं मम्मी'
टीवी के नामचीन सितारे करणवीर बोहरा ने लिखा, 'एब्स कमाल लग रहे हैं मम्मी।'वहीं दिलजीत कौर ने लिखा, 'उफ्फ्फ हॉटेस।' हाल ही में शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के जरिए टीवी पर वापसी करने वाली श्वेता को इस शो के लिए काफी तारीफे मिली थीं।

पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में थीं श्वेता तिवारी
मालूम हो कि बीते दिनों श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चित रही हैं। श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी, श्वेता का कहना था कि अभिनव ने उनकी बेटी पलक के साथ अभद्रता का व्यवहार किया था, जिसके बाद चारों ओर हंगामा मच गया था, बता दें कि पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है, राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा है।

'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकी हैं श्वेता तिवारी
दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी बड़ी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। अपनी दूसरी शादी के टूटने पर श्वेता ने कहा था कि वो फिलहाल खुश हैं और उन्होंने जो कुछ भी किया है वो अपने बच्चों के लिए किया है, मेरे लिए शादी सिर्फ एक जहरीला घाव है। मालूम हो कि टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता कई फिल्मों में भी दिखाई पड़ चुकी हैं। वो 'बिग बॉस 4' की विनर भी रह चुकी हैं।