क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: संविधान का कवर , 162 विधायक को दिलाई शपथ, जानें महापरेड की बड़ी बातें

Google Oneindia News

Recommended Video

Shiv Sena alliance MLAs paraded at Mumbai's Hotel Hyatt | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने विधायकों की परेड ग्रैंड हयात होटल में कराई गयी। इस बैठक में तीनों पार्टियों की ओर से दावा किया गया कि, उनके पास 162 विधायकों का बहुमत है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि, हम महाराष्ट्र में अगली सरकार बना रहे है। इसके साथ ही इस बैठक में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कई बड़े नेता मौजूद हैं। आए हम आपको बताते हैं इस महापरेड की बड़ी बातें...

ये नेता पहुंचे होटल ग्रैंड हयात

ये नेता पहुंचे होटल ग्रैंड हयात

होटल ग्रैंड हयात के अंदर एक मंच सजाया गया है। यहां पर संविधान के कवर पेज की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा होटल में 'We are 162' के बैनर लगाए गए हैं। हयात होटल के अंदर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार , शिवसेना नेता संजय राउत,अबु आजमी, अशोक चव्हाण, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता हैं। शिवसेना-NCP-कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा- शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षर लेकर हमलोग राज्यपाल के पास गए हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए। वहीं कांग्रेस की ओऱ बोलते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा- हम महाराष्ट्र के हित के लिए एकत्र हो रहे हैं। मैं उद्धव ठाकरे, शरद पवार और हमारी पार्टी के बड़े नेताओं का अभिवादन करता हूं जिन्होंने इसके लिए सहमति दी। हुत जल्द शपथग्रहण होगा और महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन का मुख्यमंत्री होगा। अब हमें यह बताने की जरूरत नहीं रही कि बहुमत हमारे पास है। देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना होगा।

उद्धव ने कहा- अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीज है?

उद्धव ने कहा- अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीज है?

उद्धव ठाकरे विधायकों को संबोधित करते हुए कहा किमैंने फोटोग्राफ से पूछा कि क्या सबकी फोटो साथ में आ रही है? उसने कहा कि इतने लोग हैं कि सब एक फ्रेम में नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि सत्ता में जय नहीं, सत्यमेव जयते होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 5 साल के लिए नहीं 30 साल के लिए साथ आए हैं। उद्धव ने कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। अब हम शिवाजी का झंडा लेकर साथ में महाराष्ट्र से बाहर भी निकलेंगे।

शरद पवार बोले- अजित पवार का बीजेपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं

शरद पवार बोले- अजित पवार का बीजेपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं

सबसे अंत में एनसीपी चीफ शरद पवार ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि, अनैतिक तरीके से देश में सरकार बनाने की प्रक्रिया बीजेपी ने शुरू की है। इन्होंने महाराष्ट्र में अनैतिक तरीके से सरकार बनाई। इससे पहले इन्होंने कर्नाटक और मणिपुर में भी ऐसा ही किया था। कल सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट के बारे में फैसला सुनाएगा। अब हम 162 लोगों को उसके लिए तैयार रहना है। हमारे विधायक सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास में नहीं करते हैं। अजित पवार को लेकर शरद पवार ने साफ कर दिया कि, अजित पवार ने सबको गुमराह किया है, अब वो कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शरद पवार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनसीपी व्हिप जारी करेगी और व्हिप का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, अब तो शिवसेना भी हमारे साथ आ गई है जो उन लोगों को सबक सिखाने के लिए काफी है। बीजेपी ने अनैतिक तरीके से जो सरकार बनाई है उससे महाराष्ट्र की जनता खुश नहीं है।

विधायकों को पार्टी नेताओं के नाम की दिलाई गई शपथ

विधायकों को पार्टी नेताओं के नाम की दिलाई गई शपथ

इसके बाद मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में मौजूद तीनो पार्टियों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) के विधायकों को शपथ दिलाई गई। होटल ग्रैंड हयात में मौजूद तीनों पार्टियों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) के विधायकों को सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे व उनकी पार्टियों के नाम की कसम दिलाई गई और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी विधायक द्वारा ऐसा काम नहीं होना चाहिए जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचे। शपथ के बाद जयंत पाटिल ने कहा कि, हमें पूरा भरोसा है कि फ्लोर में सभी 162 विधायक बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे। बीजेपी ने गलत तरीके से राज्य में सरकार बनाई है।

कर्नाटक: येदुरप्पा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची जेडीएस, लगाया ये आरोपकर्नाटक: येदुरप्पा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची जेडीएस, लगाया ये आरोप

Comments
English summary
Shiv Sena NCP Congress MLAs Hotel Hyatt take a pledge Sharad Pawar Uddhav Thackeray mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X