क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पीठ में छुरा घोंपने की बात न करें, आप NCP के वफादार', दीपक केसरकर का संजय राउत पर पलटवार

महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे नये मुख्यमंत्री होंगे।

Google Oneindia News

मुंबई, 30 जून : महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे नये मुख्यमंत्री होंगे। इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि छुरा घोंपने की बात आप तो बिल्कुल न करिए। सबको पता है किसने किसको छुपा घोंपा है। संजय राउत ने एक स्केच में दिखाया था कि कैसे अपनी पार्टी के नेताओं ने उद्धव ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा।

दीपक केसरकर का संजय राउत पर पलटवार
Photo Credit:


शिवसेना के विद्रोहियों ने संजय राउत राउत को उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच की खाई को बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि संजय राउत राकांपा (NCP) के वफादार हैं। केसरकर ने राउत और NCP पर तनातनी के लिए आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम हर दिन केंद्र के खिलाफ बयान देना है। केंद्र और राज्य के बीच खून खराबा करना है। उन्होंने कहा कि हमने पीठ में छुपा नहीं घोंपा, जनादेश भाजपा-शिवसेना के लिए था। यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है।

भाजपा से दो दशक पुराने गठबंधन तोड़ दिया

विधानसभा चुनाव परिणाम नवंबर 2019 में घोषित होने के तुरंत बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ दो दशक पुराने संबंधों को तोड़ दिया और राकांपा और कांग्रेस के साथ मिल गए। भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने पूर्ण बहुमत का जनादेश हासिल किया था। लेकिन शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि संजय राउत शिवसेना के लिए नहीं, एनसीपी के लिए वफादार हैं।

उद्धव ठाकरे को हटाना हमारा मकसद नहीं

दीपक केसरकर अभी गोवा में हैं, उन्होंने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे ने कल इस्तीफा दे दिया। हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं, क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था। हम अभी भी शिवसेना के साथ हैं और उद्धव ठाकरे को चोट पहुंचाने और उनका अपमान करने का हमारा इरादा नहीं है। कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं। हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं। यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं। हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है।

Recommended Video

Navneet Rana On Uddhav Thackeray: नवनीत ने उद्धव पर कैसे निकाली भड़ास ! | वनइंडिया हिंदी |*Politics

हम बनाएंगे सरकार

दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी फैसला होगा, वह राज्य के विकास के लिए होगा। हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है। संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं। महाराष्ट्र भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे। उसे वह तारीख देना राज्यपाल का विशेषाधिकार है। हमारी बातचीत शुरू हो चुकी है और हम सरकार बनाएंगे।

देवेंद्र फडणवीश बना सकते हैं सरकार

बता दें कि शिवसेना में बगावत के बाद पार्टी दो धड़ों में टूट चुकी है। शिंदे गुट अपनी अलग पहचान की मांग कर रहा है। सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट के विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। ऐसे में इस बात के आसार हैं कि महाराष्ट्र में फिर से भाजपा नेता देवेंद्र फडणनवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में 1 जुलाई को सरकार का गठन हो सकता है।

यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट को लेकर बोले संजय राउत- आदेश देने में राज्यपाल ने राफेल की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दियायह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट को लेकर बोले संजय राउत- आदेश देने में राज्यपाल ने राफेल की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया

Comments
English summary
Shiv Sena rebel MLA Deepak Kesarkar lashed out Sanjay Raut is loyal to NCP backstabbed Uddhav Thackeray
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X