क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर बोले- मुझे जान से मारने की धमकी दी, बीजेपी कार्यकताओं ने किया दफ्तर पर हमला

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर पर सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने इस दौरान उपद्रवियों ने नारेबाजी की और दफ्तर के गेट पर लगे होर्डिंग पर बनी थरूर की तस्वीर कालिख भी फेंकी। इस घटना के बाद शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेरे दफ्तर पर हमला किया। लोग यहां कुछ परेशानियां लेकर आए थे, लेकिन आपने उन्हें डरा कर भगा दिया। क्या हम अपने देश में यही सब करना चाहते हैं?

हिंदू पाकिस्‍तान बयान विवाद: शशि थरूर के दफ्तर पर हमला, कांग्रेस सांसद ने पूछा- क्‍या यही है हिंदुत्‍व?

मैं एक सांसद की तरह नहीं बल्कि एक नागरिक की तरह यह पूछ रहा हूं। मैं जिस हिंदुत्व को जानता हूं वह तो ऐसा नहीं है।' शशि थरूर पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हैं। उन्‍होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी दोबारा सत्‍ता में आई तो भारत हिंदू पाकिस्‍तान बन जाएगा। थरूर के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई। यहां तक कांग्रेस भी शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्‍तान' वाले बयान से खुद को अलग करती दिख रही है।

शशि थरूर यहीं पर नहीं रुके, उन्‍होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया। थरूर ने लिखा, 'उनके घिनौने कृत्‍य की और जानकारी अभी सामने आ रही है। उन्‍होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मेरे दफ्तर को बंद करा दिया। यह लोकतंत्र और अभिव्‍यक्ति की आजादी पर हमला है। हमने केरल पुलिस को जानकारी दे दी है।' कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, 'हम सभी चेतावनी दी गई है। तिरुवनंतपुरम में इनका असली चेहरा दिखा है। ज्‍यादातर हिंदू कहेंगे कि ये संघी गुंडे हमारा प्रतिनिधित्‍व नहीं करते हैं।'

'हिंदू-पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कोलकाता की अदालत समन जारी कर चुकी है। उन्‍हें 14 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। वकील सुमीत चौधरी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और संविधान का अपमान करने का आरोप लगाकर थरूर के खिलाफ केस दर्ज किया था। थरूर ने कहा था कि यदि 2019 में भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।

11 जुलाई को शशि थरूर ने कहा था कि दोबारा जीतने पर भाजपा एक नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे राष्ट्र में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया जाएगा, उनका कोई सम्मान नहीं होगा। शशि थरूर ने आगे कहा था कि भाजपा 2019 में चुनाव जीतती है तो देश का लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान को खत्म करने और एक नया संविधान लिखने के सारे तत्व मौजूद हैं। नया संविधान पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा, जो अल्पसंख्यकों के अधिकारों को पूरी तरह से खत्म कर देगा और राष्ट्र को 'हिंदू पाकिस्तान' बना देगा।

Comments
English summary
Shashi Tharoor office vandalized over Hindu Pakistan remark, Congress MP says assault on democracy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X