क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट विवाद: 26 जनवरी को शरद पवार और सीताराम येचुरी निकलेंगे 'संविधान बचाओ' मार्च

Google Oneindia News

मुंबई। एनसीपी चीफ शरद पवार 26 जनवरी को मुंबई में देश के संविधान को बचाने के लिए मार्च निकालेंगे। यह मार्च सुप्रीम कोर्ट में पैदा हुए हालिया संकट के मद्देनजर निकाली जा रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया से बात कर शीर्ष अदालत के प्रशासन में अनियमितताओं पर सवाल खड़े किए थे।

sharad

मार्च की पुष्टि करते हुए एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि शरद पवार इस मार्च में भाग लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह जरूरी नहीं है कि पार्टी भी इस मार्च का हिस्सा हो। सीनियर सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस एमएलए अल्पेश ठाकोर, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, पूर्व सांसद राजू शेट्टी और हार्दिक पटेल की 'सविंधान बचाओ' मार्च में शामिल होने की संभावना है।

बागी जेडीयू नेता शरद यादव और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को भी इस मार्च में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इस मार्च का आयोजन पिछले साल भाजपा से बाहर हुए पूर्व सांसद राजू शेट्टी कर रहे हैं। संविधान बचाने के लिए मार्च निकलने का आइडिया पूर्व सांसद शेट्टी का ही है। शेट्टी ने कहा कि, संविधान पर भाजपा द्वारा किए जा रहे लागतार हमलों से मैं चिंतित हूं। इसलिए हमने यह कदम उठाया है। संविधान बचाने के लिए हम मार्च का आयोजन कर रहे है। इसमें शामिल होने के लिए हमने कई नेताओं को आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कई सामाजिक और राजनीतिक नेताओं को बुलाया है। मार्च की शुरूआत बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति से होगी और गेटवे ऑफ इंडिया तक जाएगी। शेट्टी ने कहा, 'हम पूरे दिन के लिए भारत के गेटवे पर बैठेंगे और हमारे संविधान पर हुए हमलों के खिलाफ विरोध स्वरूप मौन प्रदर्शन करेंगे।

Comments
English summary
NCP chief Sharad Pawar will lead a march in Mumbai on January 26 seeking to protect the country's Constitution
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X