क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7 बच्चों की मां के पूरे बदन पर गुदे मिले 800 टैटू, पब में नहीं मिली एंट्री तो छलका दर्द, बोलीं- लाइफ बर्बाद

ब्रिटिश महिला को टैटू की वजह से उन्हें पब में एंट्री नहीं मिली। उनके पूरे शरीर पर 800 टैटू गुदे हुए हैं। जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश नहीं मिला। महिला ने बताया कि वह शराब पीना चाहती थी, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया।

Google Oneindia News

आज के समय में टैटू का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। खासतौर पर लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। टैटू का फैशन इतना अधिक है कि महिलाएं इसे बनवाने से पीछे नहीं हटती। लेकिन टैटू अब एक महिला के लिए मुसीबत बन गया है। एक महिला ने दावा किया है कि टैटू की वजह से उसे पब में एंट्री नहीं दी गई। बताया गया कि महिला के बदन पर बहुत सारे टैटू थे। जिसकी वजह से उन्हें पब में एंट्री से बैन कर दिया गया।

'मेरा क्रिसमस बर्बाद हो गया'

'मेरा क्रिसमस बर्बाद हो गया'

यह मामला ब्रिटेन का है। ब्रिटिश महिला ने दावा किया कि शरीर पर बहुत सारे टैटू की वजह से मुझे पब में एंट्री नहीं मिली। महिला सात बच्चों की मां है। उनका नाम मेलिसा स्लोएन है। उन्होंने कहा कि मेरा क्रिसमस बर्बाद हो गया, क्योंकि उन्हें पब में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

पूरे बदन पर बने हैं 800 टैटू

पूरे बदन पर बने हैं 800 टैटू

द मेट्रो के अनुसार, उसके पूरे शरीर और चेहरे पर 800 टैटू बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं जो हूं उसके कारण मुझे क्रिसमस पार्टियों में आमंत्रित नहीं किया गया। मैं खुद को एंज्वॉय करना चाहती हूं। पब में ड्रिंक के लिए जाना चाहती हूं, लेकिन वे मुझे अंदर ही नहीं जाने दिया।

फिर भी गुदाएंगी टैटू

फिर भी गुदाएंगी टैटू

समाचार आउटलेट ने बताया कि मेलिसा स्कूल चलाने पर अन्य माताओं द्वारा उपहास किए जाने और अपने स्थानीय पब में क्रिसमस पार्टियों में भाग लेने में असमर्थ होने के बावजूद खुद को टैटू गुदाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

'आप लोग आलोचनात्मक हैं'

'आप लोग आलोचनात्मक हैं'

द डेली स्टार के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे टैटू की जरूरत ने उसके सामाजिक जीवन को बर्बाद कर दिया है।
मैं पब में गई हूं और लोगों ने मुझे ऐसे देखा है जैसे मैं कोई नहीं हूं। आप लोग आलोचनात्मक हैं। मुझे मेरे क्षेत्र में पब से प्रतिबंधित कर दिया गया है, मैं अपने टैटू के कारण अंदर नहीं जा सकती।

'लोग मेरे प्रति आक्रामक'

'लोग मेरे प्रति आक्रामक'

हालांकि मेलिसा को स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया गया था कि उसके बोल्ड डिजाइन अब क्रूसीफिक्स समेत एकमात्र कारण थे कि वह एक पब में प्रवेश नहीं कर सकती थी। यह मेरे टैटू के लिए नीचे जा रहा है, क्योंकि मैं लड़ाकू नहीं हूं और लोग मेरे प्रति आक्रामक हैं।

यह भी पढ़ें- 4 बच्चों की मां ने 16 हजार खर्च कर जांघ पर बनवाया टैटू, घंटों बाद ही जाने लगी जान, होना पड़ा एडमिट, बताया दर्द

Comments
English summary
seven children mother 800 tattoos on body entry ban pub felt pain said wanted drink now life ruined
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X