क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय सेना की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में इंटरनेट शुरू, जानें फायदे

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर: अब सियाचिन ग्लेशियर की ऊंची और दुर्गम बर्फीली पहाड़ियों पर भारतीय सेना ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने रविवार को हिमालय के पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवा को एक्टिव करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिसकी सर्विस की शुरुआत 18 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है।

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर इंटरनेट

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर इंटरनेट

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इंटरनेट सर्विस की दिशा में बड़ा अहम कदम उठाया है, जिसके बाद अब सियाचिन के ऊंचे पहाड़ पर भी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी। यह सर्विस सियाचिन ग्लेशियर पर 19,061 फीट पर शुरू किया गया है। भारतीय सेना के विंग ने कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा एक्टिव हो गया है।

19,061 फीट पर इंटरनेट शुरू

19,061 फीट पर इंटरनेट शुरू

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने तीन तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'हमेशा के लिए सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा Siachen Glacier पर 19,061 फीट पर सक्रिय है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है।' तस्वीरें में देखा जा सकता है कि एक सैनिक ग्लेशियर के पहाड़ी इलाके में एक डिश इंस्टाल करता हुआ दिखाई दे रहा है।

दुश्मनों की साजिशों का होगा खुलासा

दुश्मनों की साजिशों का होगा खुलासा

अब इंटरनेट के जरिए सीमा की चौकसी और मुस्तैदी हो सकेगी। यह सुविधा सियाचिन में तैनात भारतीय जवानों के लिए एक वरदान साबित होगा। वहीं इंटरनेट सर्विस के शुरू होने के बाद अब इमरजेंसी में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैनिक हेड ऑफिस पर जानकारी पहुंचा पाएंगे, साथ ही अपने घर-परिवार के लोगों से बात भी कर सकेंगे। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो गया है कि इस सर्विस का यूज किस तरह से और किन-किन कामों के लिए होगा।

 प्रसव पीड़ा से कराह रही थी बेघर महिला, आधी रात को पुलिसकर्मी इलावरसी ने की मदद, भावुक कर देगी ये तस्वीर प्रसव पीड़ा से कराह रही थी बेघर महिला, आधी रात को पुलिसकर्मी इलावरसी ने की मदद, भावुक कर देगी ये तस्वीर

यूजर्स ने दी नई उपलब्धि की बधाई

यूजर्स ने दी नई उपलब्धि की बधाई

वहीं इस ट्वीट पर यूजर्स ने भारतीय सेना की नई उपलब्धि की सराहना की और सियाचिन ग्लेशियर में अच्छी कनेक्टिविटी के फायदे पर बात की। एक यूजर ने लिखा कि संचार चैनल स्थापित करने के लिए बधाई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ऊंचाई वाले इलाके में सेना को इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया करा रही है।

Comments
English summary
Satellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feetSatellite based internet service activated on Siachen Glacier at 19061 feet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X