क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ryan School: उलझी प्रद्युम्न मर्डर केस की गुत्थी, माली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

Ryan International case: Gardener के बयान से उलझी गुत्थी, Police पर लगाया आरोप । वनइंडिया हिंदी

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा उस माली ने किया है जिसने प्रद्युम्न का शव देख कर गुहार लगाई थी। वहीं माली के इस खुलासे के बाद मामले की गुत्थी और उलझ गई है। माली हरपाल ने जो आरोप लगाए हैं, उसके हिसाब से पुलिस की थ्योरी तो गलत साबित हो ही रही है इसके साथ ही उन पर जांच के दौरान उन पर बल प्रयोग का आरोप भी लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ryan Murder Case: प्रद्युम्न हत्याकांड में दोस्त ने किया खुलासा, कहा- हमसे साफ करवाया खूनये भी पढ़ें: Ryan Murder Case: प्रद्युम्न हत्याकांड में दोस्त ने किया खुलासा, कहा- हमसे साफ करवाया खून

पानी में डुबोया गया सिर

पानी में डुबोया गया सिर

बता दें कि माली ने दावा किया कि इस मामले में पूछताछ के दौरान हरियाणा पुलिस ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि हत्या के बाद अशोक ब पहली बार दिखा तो वो उसकी शर्ट पर खून के निशान नहीं थे। माली का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया, पीटा गया और उसका सिर पानी में डुबोया गया।

ड्राइवर सौरव भी लगा चुका है पुलिस पर आरोप

ड्राइवर सौरव भी लगा चुका है पुलिस पर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले बस ड्राइवर सौरव राघव भी यह आरोप लगा चुका है कि पुलिस ने उस पर मानसिक दबाव बनाया गया। बता दें कि जांच होने के 7 दिन के भीतर पुलिस पर यह दूसरा आरोप कि गवाहों से कथित तौर पर मारपीट की गई।

5 घंटे की गई पूछताछ

5 घंटे की गई पूछताछ

हरपाल, इस मामले में प्रमुख गवाह है जिससे पूछताछ के लिए गुरुवार (14 सितंबर) को बुलाया गया था। इस दौरान हरपाल से 5 घंटे पूछताछ की गई। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार हरपाल माली ने पुलिस से पूछताछ के बाद अखबार को बताया कि उसकी ड्यूटी सुबह 7 बजे शुरु होती है।

वॉशरूम के बाहर लगा है वाटर कूलर

वॉशरूम के बाहर लगा है वाटर कूलर

बताया कि बीते शुक्रवार को काम शुरु होने के बाद करीब आधा घंटा काम किया। स्कूल में दो और माली हैं। हरपाल ने बताया कि जब वो पानी पीने आया तो दो और माली काम कर रहे थे। ग्राउंड फ्लोर के वाशरूम के बाहर वाटर कूलर लगा है।

थोड़ा सा बढ़ा आगे तभी सुनाई दी चीख

थोड़ा सा बढ़ा आगे तभी सुनाई दी चीख

हरपाल ने बताया कि पानी पीने के बाद जब वो थोड़ा सा आगे बढ़ा तभी उसे चीख सुनाई दी। दो तीन बच्चे वहां मौजूद थे। उन्होंने माली हरपाल को रोक कर उसकी ओर से इशारे से कहा अंकल इसे क्या हो गया? हरपाल ने बताया कि वो भी थोड़ा नर्वस हो गया। इसके बाद बच्चों ने कहा कि जूनियर स्कूल सेक्शन इंचार्ज अंजू जडेजा को बुला लाऊं।

माली का भी दावा अशोक की शर्ट पर नहीं था खून

माली का भी दावा अशोक की शर्ट पर नहीं था खून

हरपाल ने बताया कि जब वो वापस लौटा तो अशोक वहीं था लेकिन उसके खून पर कोई निशान नहीं था। हरपाल ने बताया कि अंजू मैडम ने ही प्रद्युम्न को बाहर ले जाने में मदद करन के लिए कहा उसके बाद अशोक बच्चे को मैडम के साथ बाहर ले गए। बता दें कि हरपाल ही वो पहला शख्स है जिसने प्रद्युम्न को खून से लथपथ देखा था।

अशोक भी बदल चुका है बयान

अशोक भी बदल चुका है बयान

अदालत में अशोक ने चाकू के मामले पर अपना बयान बदल दिया है। अशोक ने पहले कहा था कि उसने बाथऱूम में चाकू स्कूल की बस में रखे टूल बॉक्स में निकाला था। हालांकि 9 सितंबर को जब ड्राइवर ने पुलिस को यह बताया कि बस में कोई चाकू नहीं था।

आगरा से लाया था चाकू

आगरा से लाया था चाकू

अब उसने कहा है कि वो चाकू आगरा से खऱीद लेकर आया था। पुलिस से अशोक ने कहा कि वो सच कह रहा है। वो उस दुकान पर भी ले जा सकता है जहां से वो चाकू लाया था। अशोक ने कहा कि जो चाकू से उससे बरामद किया गया है वो आगरा की उसी दुकान में और भी हैं।

ये भी पढ़ें: Ryan School: प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने चाकू लाने पर बदला बयान ये भी पढ़ें: Ryan School: प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने चाकू लाने पर बदला बयान

English summary
Ryan school Murder case: Gardener give statement on haryana police and accused of pradyuman murder case ashok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X