क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले वर्ष छात्रों से 100 करोड़ रुपए इकट्ठा करेगा जियो इंस्टीट्यूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए जियो इंस्टीट्यूट ने अगले एक साल के भीतर 100 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। यह पैसा अगले एक वर्ष में 1000 छात्रों द्वारा बच्चों की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस आदि के जरिए इकट्ठा की जाएगी। आपको बता दें कि जियो इंस्टीट्यूट एकमात्र ऐसा इंस्टीट्यूट है जोकि सिर्फ पेपर पर है, लेकिन उसे इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा प्रदान किया गया है। जियो इंस्टीट्यूट के अलावा आईआईएससी, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन को ही यह दर्जा प्राप्त है। माना जा रहा है कि इस वर्ष से जियो इंस्टीट्यूट में तीन वर्ष के लिए छात्रों का दाखिला शुरू किया जाएगा।

हर छात्र से ली जाएगी इतनी रकम

हर छात्र से ली जाएगी इतनी रकम

वित्तीय प्लान के अनुसार जियो इंस्टीट्यूट तकरीबन 38 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप पहले वर्ष में लोगों को बांटेगा। जानकारी के अनुसार जियो इंस्टीट्यूट हर छात्र से औसतनप्रति वर्ष 6.2 लाख रुपए मुहैया वसूलेगा। पिछले वर्ष बिट्स सने कुल 467 करोड़ रुपए ट्यूशन और अन्य फीस के जरिए 13857 छात्रों से जमा किए थे, उसने यह पैसा अपने चार कैंपस पिलानी, गोवा, हैदराबाद और दुबई के जरिए हासिल किए थे। इस लिहाज से तकरीबन हर छात्र से 3.39 लाख रुपए हर छात्र से वसूले गए थे।

इन विषयों में मिलेगा दाखिला

इन विषयों में मिलेगा दाखिला

अपने पहले वर्ष में जियो इंस्टीट्यूट अपने प्रस्ताव के अनुसार बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला देगा, जिसमे 300 दाखिले प्राकृतिक विज्ञान, 250 छात्र कंप्यूटर साइंस, 200 छात्र ह्युमैनिटीज, 129 ऑटरप्रिन्योरशिप, 90 लॉ, 60 मीडिया और जर्नलिज्म में दाखिला लेंगे। साथ ही परफॉर्मिंग ऑर्ट में 50 छात्रों, खेल विज्ञान में 80 छात्रों और शहरी नियोजन व ऑर्किटेक्ट में 50 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। पहले वर्ष इन तमाम सुविधाओं और कोर्स पर कुल 154 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमे से 93 करोड़ रुपए वेतन देने में खर्च होगी। रिलायंस फाउंडेशन ने दावा किया है कि वह दुनिया के शीर्ष 500 वैश्विक विश्वविद्यालयों से शिक्षकों को हायर करेगी

इसे भी पढ़ें- 'कोशिश करता कि खाने के बारे में ना सोचूं क्योंकि इससे मुझे भूख लगती थी'

800 एकड़ का संस्थान

800 एकड़ का संस्थान

जियो इंस्टीट्यूट नवी मुंबई में 800 एकड़ में संस्थान खोलेगी, जिसमे रिलायंस फाउंडेशन की ओर से 9500 करोड़ रुपए की फंडिंग की जाएगी। माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के मुखिया आरए मशेल्कर जियो इंस्टिट्यूट के चांसलर होंगे, साथ ही दीपक सी जैन संस्थान के वीसी होंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियो इंस्टिट्यूट को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया था।

इसे भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना का सस्पेंस, भाजपा बोली- वो हमारे साथ हैं

Comments
English summary
Reliance Jio institute to collect 100 crore in its first year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X