क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Maharashtra Assembly Elections 2019: शिवसेना को झटका, विशाल धनावड़े ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वोटिंग के लिए अब अंगुलियों पर गिने दिन बचे हुए हैं। इसी से ठीक पहले शिवसेना को करारा झटका लगा है। पार्टी के बागी नेता विशाल धनावड़े और 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर विशाल धनावड़े पुणे की कस्बापेठ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

Rebel Shiv Sena leader Vishal Dhanawade along with around 300 party workers resigned from the party, yesterday. Dhanawade is contesting as an independent candidate from Pune's Kasba Peth constituency after he was denied a ticket by Shiv Sena. #MaharashtraAssemblyPolls
— ANI (@ANI) October 17, 2019
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!