क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उड़ानों पर नजरें, पैर जमीं पर, 16 घंटे में बना दिया नेशनल रिकॉर्ड ! जानिए 55 साल के चैंपियन की कहानी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के 55 साल के कर्मचारी ने चैंपियन जैसी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरी हैं। इन्होंने 16 घंटे में 100 किमी पैदल चलकर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया। जानिए कामयाबी की कहानी

Google Oneindia News

Ratul Kumar Jakharia

Ratul Kumar Jakharia ने अपने संकल्प से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। 100 किलोमीटर की वॉक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के कर्मचारी जाखरिया ने 16 घंटों की पैदल चाल के बाद नेशनल रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है। 'उड़ानों पर नजरें और जमीं पर पैर' का जुमला इसलिए क्योंकि, एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाले कर्मचारी ने पैदल चाल और साइक्लिंग में अपनी रूचि तलाशी जो काफी प्रेरक है।

नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

रतुल कुमार जखरिया भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक कर्मचारी हैं। इन्होंने सबसे कम समय में 100 किलोमीटर पैदल चलकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात 55 वर्षीय रतुल कुमार जाखरिया ने 16 घंटे 35 मिनट में यह दूरी तय की।

पैदल चलते हुए 100 किलोमीटर की दूरी

खबर के मुताबिक 7 नवंबर को सुबह 4.03 बजे अजारा पुलिस स्टेशन (गुवाहाटी का उत्तर-पश्चिमी इलाका) से चलना शुरू किया। बोको (सिंगोरा) पहुंचने के बाद जाखरिया उसी दिन रात 8.38 बजे अजारा पुलिस स्टेशन लौट आए। इस तरह उन्होंने 100 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 35 मिनट में तय की।

जाखरिया एक दिन में 100 किमी पैदल चलने वाले देश के सबसे बुजुर्ग शख्स बन गए हैं। हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) ने गुरुवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया जहां जाखरिया को सम्मानित किया गया। गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी स्नेहाशीष दत्ता ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से मिले सर्टिफिकेट जाखरिया को सौंपा गया। अजारा स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने भी उनका समर्थन किया।

जाखरिया अजारा के वीआईपी मिलन नगर के रहने वाले हैं। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड कायम करने के बाद कहा, कुछ महीने पहले इंटरनेट सर्फिंग करते समय महाराष्ट्र के एक व्यक्ति के इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज रिकॉर्ड पर नजर गई। उन्होंने 19 घंटे 10 मिनट में 102 किमी की दूरी तय की थी। ऐसे में केवल 15-16 घंटे में इतनी दूरी तय करने का फैसला लिया।

Recommended Video

Success Story Judge: दिहाड़ी मजदूर का बेटा बना जज, बचपन में बेचा चना और अंडा | वनइंडिया हिंदी |*News

इसी साल सितंबर से अभ्यास शुरू किया। नियमित वॉक के दौरान डाइट का सख्ती से पालन किया। केवल पानी और एनर्जी ड्रिंक का सहारा लिया। बकौल जाखरिया, "मैंने 2018 में एक साइकिलिंग इवेंट में हिस्सा लिया था। AAI ने ही इसे आयोजित किया था। मुझे इतना मज़ा आया कि मैंने एक साइकिल खरीद ली। फिर 100 किमी साइकिलिंग में भी भाग लिया। 105 किमी से अधिक साइकिल चलाई, लेकिन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे 100 किमी तक ही सीमित रखा।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत, मेकअप रूम में फांसी, मर्डर के पहलू पर भी जांच कर रही पुलिसये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत, मेकअप रूम में फांसी, मर्डर के पहलू पर भी जांच कर रही पुलिस

Comments
English summary
Ratul Kumar Jakharia 100 kms walk in 16 hours AAI employee national record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X