क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन दशक बाद पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जनसभा, राहुल गांधी आज करेंगे जन अकांक्षा रैली को संबोधित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज आज जन अकांक्षा रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली बिहार के पटना में गाँधी मैदान में होगी, गौर करने वाली बात यह है कि पटना के गांधी मैदान में पिछले तीन दशक में कांग्रेस पार्टी की ओर से पहली बार कोई रैली की जा रही है। इससे पहले यहां आखिरी बार कांग्रेस की ओर से रैली 1989 में की गई थी। उस वक्त राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यहां लोगों को एक रैली में संबोधित किया था।

rahul

बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले कई चुनाव में बेहतर नहीं रहा है, यहां पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करके खुद की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करती आई है। ऐसे में जिस तरह से राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगे उसे पार्टी के कार्यकर्ता तकरीबन तीन दशक बाद यहां सुनेंगे। रैली के बारे में कांग्रेस के विधायक प्रेम चंद मिश्रा ने बताया कि पार्टी ने यहां विपक्ष के देशभर के शीर्ष नेताओं को न्योता दिया है। प्रेम चंद ने कहा कि यह एक विशाल रैली होगी क्योंकि पार्टी यहां पर 28 साल बाद रैली संबोधित करने जा रही है।

प्रेम चंद ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए तमाम पार्टी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक जुटे हुए हैं। हमने इस रैली में विपक्ष के तमाम नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया है। बिहार के लोगों यह जानने का अधिकार है कि आखिर केंद्र और राज्य की सरकार ने गरीब और आम आदमी के लिए क्या किया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है, जबकि विपक्ष में सीटों का बंटवारा होना अभी बाकी है। यहां भाजाप और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता बोले, मनोहर पर्रिकर नाक में पाइप लगाकर ना आएं

Comments
English summary
Rahul Gandhi to address a mega Jan Akansha rally in Bihar Patna at Gandhi Maidan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X