क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी ने टीना-आमिर को दी शादी की बधाई, कहा-'आप भारतीयों के लिए प्रेरणा बनें'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2015 के दो यूपीएसी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर एक दूसरे के साथ सात अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कपल को ट्वीट कर बधाई दी। इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने देश में फैल रही सांप्रदायिक हिंसा पर हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि, उनकी शादी जातीय हिंसा और असहिष्णुता के माहौल में लोगों के लिए मिसाल है। 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी और उसी साल के यूपीएससी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अतहर आमिर ने शनिवार को अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी।

असहिष्णुता के दौर में सभी युवा भारतीयों के लिए प्रेरणा बने

असहिष्णुता के दौर में सभी युवा भारतीयों के लिए प्रेरणा बने

राहुल गांधी ने उनकी शादी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, आईएएस टॉपर टीना डाबी और अमिर उल शफी को शादी की बधाई। हमें उम्मीद है कि आपका प्रेम सांप्रदायिक नफरत और असहिष्णुता के दौर में सभी युवा भारतीयों के लिए प्रेरणा बनेगा। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए भाजपा सरकार को अपरोक्ष रुप से निशाने पर लिया।

टीना डाबी दलित हिंदू हैं जबकि अतहर कश्मीरी मुस्लिम। दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के ऑफिस में हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया, लेकिन उनके इस प्यार का कई हिंदू संगठनों ने खूब विरोध किया और उसे 'लव जिहाद' का नाम तक दे दिया। लेकिन इस जोड़े ने इस सब आलोचनाओं को पीछे छोड़ एक दूसरे का हाथ थामे रखा।

 20 मार्च को जयपुर में की थी कोर्ट मैरिज

20 मार्च को जयपुर में की थी कोर्ट मैरिज

टीना डाबी ने बताया है कि अतहर से उनकी शादी जयपुर में 20 मार्च को हो हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को कश्मीर के पहलगाम में रिसेप्शन था। उन्होंने बताया कि कश्मीर में शादी के जश्न के बाद अब 14 अप्रैल को दिल्ली में दूसरा समारोह होगा। आपको बता दें कि टीना का परिवार दिल्ली में रहता है जबकि अतहर आमिर कश्मार के अनंतनाग से हैं। ऐसे में शादी का जश्न दिल्ली और कश्मीर दोनों जगह हो रहा है। दोनों फिलहाल राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। डाबी की फिलहाल अजमेर में पोस्टिंग है।

Comments
English summary
Rahul Gandhi's tweet on IAS topper Tina Dabi's marriage with her batch-mate Amir Athar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X