क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गजब का रेलवे स्टेशन: ट्रेन का किराया 5 रुपए, प्लेटफॉर्म टिकट 20 रुपए का

Google Oneindia News

Recommended Video

Pune railway station: यहाँ Train fare से ज्यादा Platform Ticket के लिए खर्च करने पड़ते है पैसे

पुणे। रेलवे स्टेशन पर गर्मियों की छुट्टियों और त्योहार के सीजन में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुणे रेलवे ने एक अनोखा तरीका निकाला है। भारतीय रेल की पुणे डिवीजन ने गर्मियों की छुट्टियों और त्योहार से सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर दोगुना कर दिया। पहले प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए की मिलती थी जिसे बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है। इससे भी मजेदार बात यह है कि यात्रियों को लोकल ट्रेन की टिकट से चार गुना अधिक प्लेटफॉर्म टिकट के लिए देना होगा। लोकल ट्रेन से पास के स्टेशनों पर जाने का किराया मात्र 5 रुपये है।

नए दाम चार महीने के लिए ही बढ़ाए गए हैं

नए दाम चार महीने के लिए ही बढ़ाए गए हैं

पुणे रेलवे के अधिकारी ने बताया कि, प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को केवल पुणे स्टेशन पर ही बढ़ाया गया है। यह 15 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट के नए दाम चार महीने के लिए ही बढ़ाए गए हैं। प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़े हुए दाम 15 फरवरी से 15 जून तक लागू रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि, पुणे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अन्य स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 10 रुपए ही रहेगा।

त्योहारी सीजन में स्टेशन पर यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता

त्योहारी सीजन में स्टेशन पर यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता

रेलवे के पीआरओ मनोज झांवर के मुताबिक गर्मियों की छुट्टी और त्योहारी सीजन में पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भीड़ से बचने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है।

किराया केवल 5 रुपये है, प्लेटफार्म टिकट 20 का

किराया केवल 5 रुपये है, प्लेटफार्म टिकट 20 का

रेलवे प्रवासी समूह के हर्ष शाह ने कहा कि, यात्रियों को बढ़ोत्तरी ध्यान नहीं रहेगी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसे प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ की समस्या से नहीं निपटा जा सकता है। प्लेटफार्म पर रोजना 500 अनधिकृत हैकर्स और भिखारी टिकट खरीदने के बिना स्टेशन पर अपना काम करते हैं। शाह ने पूछा, 'निकटतम स्टेशन शिवाजीनगर है और वहां तक का किराया केवल 5 रुपये है, क्यों यात्रियों प्लेटफार्म टिकट खरीदेगे?

Comments
English summary
Pune Division of Indian Railways has increased the platform ticket fare to Rs 20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X