क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PUBG खेला है क्या? पता ही नहीं चलता कि क्या हकीकत और क्या फंसाना!

Google Oneindia News

बंगलुरू। ऑनलाइन गेम्स का खुमार कब किस उम्र में किसे चढ़ सकता है इसका कोई तय फार्मूला नहीं है। यही कारण है कि ऐसे ऑनलाइन गेम्स की दीवानगी हर उम्र के लोगों में देखी जा रही है। ऐसी ही दीवानगी आजकल पबजी (PUBG) गेम्स को लेकर लोगों में देखी जा रही है। खासकर किशोरवय बच्चों में पबजी गेम का क्रेज इस कदर चढ़ा है कि खेलते-खेलते उनकी मौत की खबरें भी आम हो चली हैं।

तेलंगाना में पिछले तीन दिन से पबजी गेम खेल रहे एक किशोर को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा गया। चिकित्सकों द्वारा की गई पड़ताल में पता चला कि किशोर के गर्दन की नसें लगातार पबजी गेम खेलने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गईं थी, जिससे उसके दिमाग में खून का थक्का जम गया था। इससे पहले, जून 2019 में तेलंगाना में ही 20 वर्षीय युवक ने लगातार 45 दिन पबजी गेम की दीवानगी में अपनी जान तक गवां दी थी।

पबजी गेम की दीवानगी और उसकी सनक को देखते हुए कुल 4 देशों में पबजी को बैन तक कर दिया गया। इनमें चीन, नेपाल, ईराक और भारत शामिल हैं। पबजी गेम का बच्चों पर पड़ रहे दुष्प्रभावों को देखते सबसे पहले गुजरात सरकार ने कदम उठाया और बच्चों को खतरनाक पबजी से बचाने के लिए बड़ोदरा और राजकोट समेत कई जिलों में पबजी खेलने पर बैन लगा दिया गया।

PUBG

विशेषज्ञों के मुताबिक तेजी मशहूर हुए पबजी गेम के शिकार लोगों को हैलूसिनेशन नामक बीमारी घर कर जाती है और इस गेम को खेलने वाले व्यक्ति को ऐसी चीजों का एहसास होता है, जिनका असल जिंदगी में कोई वजूद भी नहीं होता है। एक बीमारी की तरह फैल रहे पबजी गेम पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन एक बार पबजी खेल चुके लोगों पर से इसका खुमार उतर ही नहीं रहा है।

गुजरात सरकार ने् पबजी के नुकसान को भांपते हुए कई जिलों में पबजी गेम पर बैन लगा दिया, लेकिन फिर भी युवा चोरी-छिपे पबजी खेलने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे, जिसके चलते राजकोट में अभियान चलाकर करीब आधा दर्ज ऐसे युवाओं को गुजरात सरकार ने हवाहात के पीछे तक डलवा दिया।

PUBG

उल्लेखनीय है जब से पबजी गेम लांच हुआ है तब से दुनिया के हर कोने में लोगों को पहली पसंदीदा गेम बनकर उभरा है। माना जाता है भारत में आधी से ज्यादा आबादी पबजी गेम को खेलती है। यही नहीं, अब भारत में पबजी गेम के कई सारे ग्रुप्स बन गए हैं, जो कि आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन जब पबजी गेम विवादों में घिरा है तब शासन और प्रशासन भी पबजी के खिलाफ पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं।

ऐसा माना जाता है कि पबजी गेम खेलने वाले युवा और किशोरवय चोरी और हत्या जैसे वारदातों में मशगूल होने लगे, क्योंकि अचानक इलाकों में चोरी और हत्या जैसी घटनाओं की बाढ़ आने लगी। दूसरी तरफ पबजी गेम की लत से लोगों तेजी से मानसिक और शारीरिक रोग के शिकार होने लगे।

एक्सपर्ट कहते हैं कि पबजी गेम तेजी उभरने के पीछे उसकी उन्नत दर्जे की ग्राफिक्स है, जिससे खेलने वालों को आभासी दुनिया वास्तविक लगती है और गेमर को एहसास ही नहीं होता है कि वह आभासी दुनिया में है अथवा वास्तविक दुनिया में हैं। गेम के मशहूर बैटल रॉयल में हो रही गोलीबारी इतनी रियल लगती है कि युवा इसमें खो जाते हैं और खेलते-खेलते गेमर बेहद हिंसक हो जाता है। पबजी गेम खेलते समय गेमर को कभी गाड़ी तो कभी हवाई जहाज से नीचे कूदना पड़ता है, जिससे कई गेमर खुद को नुकसान भी पहुंचा लेते हैं।

PUBG

युवाओं पर पबजी गेम के बढ़ते लत और दुष्प्रभावों को देखते हुए कई देशों ने इसे बैन भी कर दिया। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति देने के लिए पबजी को जिम्मेदार ठहराते हुए पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी। पबजी गेम की दुष्प्रभावों को देखते हुए नेपाल ने अप्रैल, 2019 को राष्ट्रीय स्तर पर पबजी गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था।

चीन ने हिंसक प्रवृत्ति फैलाने के दोषी पाए 20 गेम्स पर हाल ही प्रतिबंध लगाए, जिनमें पबजी को भी प्रमुखता से शामिल किया गया था। इराकी संसद ने भी पबजीग गेम को समाज के लिए नुकसानदेह और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया।

PUBG

साउथ कोरिया गेम कंपनी ब्लूव्हेल द्वारा निर्मित बैटलग्राउंड्स (PUBG)एक सर्वाइवल थीम पर बैटल गेम है। इस प्लेटफार्म पर एक दर्जन से अधिक ऑनलाइन प्लेयर्स को एक द्वीपनुमा जगह पर छोड़ दिया जाता है, जहां प्लेयर्स को दूसरे प्लेयर्स को हिंसक तरीकों से मारना होता है। पबजी गेम दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाला एप बन चुका है।

मोबाइल एप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक पबजी मोबाइल और इसके नए वर्शन 'गेम फॉर पीस' के कारण चीन के इंटरनेट पॉवरहाउस टेनसेंट का रिवेन्यू मई में एक दिन 48 लाख डॉलर से अधिक दर्ज किया गया। एक अनुमान के मुताबिक, दोनों वर्जन मिलकर मई में कुल 14.6 करोड़ डॉलर की कमाई की, जो कि अप्रैल के महीने में हुई 65 करोड़ डॉलर की कमाई की तुलना में 126 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें-PubG की लत का शिकार बीटेक छात्र ने रात को मां पर किया हमला, कभी आया था मेरिट में, अब 7 विषयों में फेल

एग्जाम में छात्र लिख आया जानिए 'पबजी कैसे खेलें'

एग्जाम में छात्र लिख आया जानिए 'पबजी कैसे खेलें'

दक्षिण भारत के कर्नाटक प्रदेश में एक छात्र ने प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में उत्तर लिखने की बजाय पबजी कैसे खेलें लिख डाला था। छात्र पर पबजी गेम का इतना सनक सवार था कि उसने पूरी आंसर शीट में यही लिख रखा था कि जानिए पब जी कैसे खेलें?

जब पबजी प्लेयर्स ने एसिड को पानी समझकर पी लिया

जब पबजी प्लेयर्स ने एसिड को पानी समझकर पी लिया

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में व्यस्त एक व्यक्ति ने पानी समझकर एसिड पी लिया। समय रहते युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया वरना युवक की की जान चली जाती।

जम्मू के नौरहान-अल-हशीश की खुल गई किस्मत

जम्मू के नौरहान-अल-हशीश की खुल गई किस्मत

जम्मू में नौरहान-अल-हशीश नामक युवक रोजाना अपने दोस्तों और अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलता था। इसी बीच उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई। खेल खेलते समय काफी बातचीत के बाद दोनों की दोस्ती हो गई और अब उन्होंने शादी कर ली है। इसका खुलासा उन्होंने ट्विटर पर किया।

नया फोन नहीं मिला तो पबजी प्लेयर्स कर ली खुदकुशी

नया फोन नहीं मिला तो पबजी प्लेयर्स कर ली खुदकुशी

मुंबई में पबजी खेलने के लती एक युवक ने महज इसलिए खुदकुशी कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली, क्योंकि उसको गेम खेलने के लिए उसके मां-बाप द्वारा उसे एक महंगा फोन नहीं दिलाया गया।

पबजी प्लेयर ने बहन के मंगेतर को चाकू मार दिया

पबजी प्लेयर ने बहन के मंगेतर को चाकू मार दिया

मुंबई में एक और मामला सामने आया जब एक एक शख्स ने पबजी की लत की चलते बहन के मंगेतर पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल, पबजी खेल रहे शख्स का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया और गुस्से में उनसे पास खड़े बहन के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया।

पबजी खेलने के लिए युवक ने की 50 हजार की चोरी

पबजी खेलने के लिए युवक ने की 50 हजार की चोरी

जालंधर में एक किशोर के ऊपर पबजी गेम की दीवानगी इस कदर सवार थी कि उसने इसके लिए 15 वर्षीय किशोर ने अपने पिता के अकाउंट से पचास हजार रुपए निकाल लिए, क्योंकि पबजी खेलने के लिए किशोर को एक मंहगा मोबाइल खऱीदना था।

पबजी गेम के लिए युवक ने गर्भवती पत्नी को छोड़ा

पबजी गेम के लिए युवक ने गर्भवती पत्नी को छोड़ा

उत्तर प्रदेश से एक गांव में रहने वाले युवक पर पबजी गेम की दीवानगी इतनी थी कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ ही पूरे परिवार को छोड़कर फरार हो गया। युवक पबजी गेम खेलते समय किसी तरह का व्यवधान पसंद नहीं करता था इसलिए उसने गेम के लिए घर छोड़ना बेहतर समझा।

पबजी खेलते हुए ट्रेन की चपेट में आए दो युवक

पबजी खेलते हुए ट्रेन की चपेट में आए दो युवक

महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि पबजी गेम था। बताया गया कि दोनों युवक पबजी खेलने में इतने अधिक व्यस्त थे कि उन्हें ट्रेन के आने की भनक भी नहीं लगी, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Comments
English summary
Popular online game application PUBG become dangerous for gamer, earlier an telangana state youth admitted in the hospital due to severe health problem,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X