क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए केरल की वायनाड सीट के बारे में, जहां कांग्रेस का है दबदबा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वायनाड पूर्वोत्तर केरल में स्थित लोकसभा संसदीय क्षेत्र है जिसकी निकाय पालिका का मुख्यालय कलपेट्टा में है। यह पश्चिमी घाट पर स्थित शहर है जोकि 700 किलोमीटर से लेकर 2100 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इस जिले का गठन 1 नवंबर 1980 को हुआ था और इसके बाद यह केरल का 12वां जिला बना था। इसे कोजिकोड और कन्नूर से अलग करके पृथक जिला बनाया गया था। यहां का 885.92 स्क्वायर किलोमीर का इलाका जंगल हैं। यहां मुख्य रूप से तीन निकाय पालिका कलपेट्टा, मनंथवाड़ी और सुल्तान बाथरी है। यहां पर कई आदिवासी भी रहते हैं। वायनाड की सीमा कर्नाटक, तमिलनाडु से मिलती है। यहां का व्यथरी मंदिर काफी प्रसिद्ध है जोकि जैन मंदिर है। हैदर अली के शासनकाल में यहां व्यरी से लेकर थमरेसरी तक घाट सड़क का निर्माण किया गया था। जिसके बाद अंग्रेजो ने यहां का विकास किया। वायनाड में टीपू सुल्तान के शासनकाल में अंग्रजों ने यहां पर हमला करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से ही यहां तनाव का माहौल बन गया था। वायनाड का लिखित इतिहास 18वीं शताब्दी के बाद से ही उपलब्ध है। यहां पर प्राचीन काल में वेद आदिवासी राजा ने शासन किया था।

wayanad

अधिकतर आबादी गांव में

वायनाड की कुल आबादी की बात करें तो यह 1827651 है। यहां पर ग्रामीण आबादी 93.15 फीसदी है, जबकि शहर में महज 6.85 फीसदी लोग ही रहते हैँ। जबकि एससी की बात करें तो उनका प्रतिशत 7.01 और एसटी का प्रतिशत 9.30 है। कुल मतदाताओं की संख्या यहां पर 1249420 है, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 614822 है और महिलाओं की संख्या 634598 है। पिछले बार के लोकसभा चुनाव में कुल 73 फीसदी यानि 915066 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ता, जिसमे से पुरुष मतदाताओं की संख्या 454300 और महिला मतदाताओं की संख्या 460706 है।

सात विधानसभा सीटें

वायनाड केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक है, यहां कुल सात विधानसभा की सीटें हैं, जिसमे तीन मुख्य जिले कोजिकोड, वायनाड और मलप्पुरम है। यहां की सात विधानसभा संसदीय क्षेत्रों का नाम मनथवाड़ी, कलपेट्टा, सुल्तान बाथरी, थिरुवंबडी, निलांबर, वंडूर, इनराड हैं। यहां पर कांग्रेस के नेता एमआई शानवास सांसद थे जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया, जिसके बाद से यह सीट खाली है। शानवास पेशे से बिजनेसमैन थे और उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो पहली आम आदमी पार्टी ने भी यहां से चुनाव लड़ा था और उसे 10684 वोट हासिल हुए थे।

कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी

वायनाड में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी है। यहां के सांसद एमआई शनवास ने पिछले लोकसभा चुनाव में सीपीआई के नेता सत्यन मोकरी को हराया था। शनवास को यहां 41.21 फीसदी यानि 377035 मत हासिल हुए थे, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकरी को 38.91 फीसदी यानि 365165 मत हासिल हुए थे। जबकि तीसरे पायदान पर रहने वाले भाजपा उम्मीदवार पीआर रश्मिलनाथ को 80752 यानि 8.83 फीसदी वोट हासिल हुए थे। सांसद एमआई शनवास की बात करें तो उन्होंने संसद में कुल 231 सवाल पूछे और उनकी उपस्थिति 68 फीसदी रही थी। साथ ही शनवास ने कुल 46 बहस में हिस्सा लिया। शानवास का 67 वर्ष की उम्र में 21 नवंबर 2018 को निधन हो गया था।

Comments
English summary
Know detailed information of wayanad lok sabha constituency like election equations, sitting MP, demographics, election history, performance of current sitting MP, 2014 election results and much more.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X