क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 13: एक झटके में करोड़पति बन जाएगा बिग बॉस का विनर, ईनाम की राशि हुई दोगुनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिग बॉग सीजन 13 (Bigg Boss 13) काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। बाकी सभी सीजन के मुकाबले सीजन 13 को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। साथ ही बिग बॉस का सीजन 13 काफी लंबा भी चला है। सितंबर 2019 में शुरू हुआ यह रिएलिटी शो करीब पांच महीने बाद खत्‍म होने जा रहा है। 15 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। ऐसे में शो के विनर को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

इनमें से कोई एक होगा विजेता

इनमें से कोई एक होगा विजेता

फिर भी इतना तय है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला, आसिम रियाज, रश्‍म‍ि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह में से कोई एक ही 'बिग बॉस' का विजेता बनेगा। लेकिन क्या आप ये बात जानना चाहते हैं कि इस बार शो को जीतने वाले को क्या कुछ मिलने वाला है। जैसे जैसे ग्रैंड फिनाले नजदीक आता जा रहा है, शो के विनर और प्राइज मनी को लेकर लोगों में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।

प्राइज मनी बढ़कर 1 करोड़ हुई

प्राइज मनी बढ़कर 1 करोड़ हुई

अब खबर आई है कि बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को दोगुना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीजन-13 में प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर सीधे 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आ रही हैं। अगर ये बात सच निकली तो जो भी बिग बॉस का विजेता बनेगा, वह एक झटके में करोड़पति जरूर बन जाएगा। हालांकि शो के मेकर्स ने अभी तक प्राइज मनी की घोषणा नहीं की है।

सीजन 1 से सीजन 5 मिलते थे 1 करोड़

सीजन 1 से सीजन 5 मिलते थे 1 करोड़

शो की प्राइज मनी बढ़ाई जाने के पीछे की कई वजह बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि कम प्राइज मनी होने के कारण शो के लिए बड़े सेलेब्स को ढूंढने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। इस बड़ी प्राइज मनी के अलावा विनर को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी। बीते दिनों शो में इस ट्रॉफी की एक झलक भी दिखाई गई थी। इससे पहले बिग बॉस के सीजन 1 से सीजन 5 तक के विनर को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये ही दिए गए थे। लेकिन सीजन 6 से सीजन 12 तक विनर्स को 50 लाख रुपये जीत की रकम के तौर पर दिए जाने लगे।

टॉप-6 कंटेस्टेंस्ट फिनाले तक पहुंचे

टॉप-6 कंटेस्टेंस्ट फिनाले तक पहुंचे

ये शो कई मायनों में काफी अलग रहा है। ऐसा शो के इतिहास में पहली बार हुआ है जब टॉप-6 कंटेस्टेंस्ट फिनाले तक पहुंचे हैं। पिछले एपिसोड में माहिरा शर्मा शो से बाहर हो गई थीं। वहीं आरती सिंह और शहनाज गिल सुरक्षित हो गए। इसके साथ ही टॉप 6 कंटेस्टेंट में अब सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और शहनाज गिल शामिल हैं।

माहिरा का मिड नाइट इविक्‍शन

माहिरा का मिड नाइट इविक्‍शन

इनमें से कोई एक सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। इस बार का ये शो काफी हिट रहा है और यही कारण है कि बिग बॉस ने इस सीजन को पूरे 4 हफ्तों के लिए एक्‍सटेंड कर दिया था। ये अब तक का सबसे लंबा सीजन रहा है। बिग बॉस से बाहर होने के बाद माहिरा शर्मा काफी रोईं भी। उन्होंने कहा कि उनका सपना टूट गया है, क्योंकि वो बिग बॉस जीतना नहीं बल्कि शो में अपनी जर्नी देखना चाहती थीं। गुरुवार के एपिसोड में माहिरा का मिड नाइट इविक्‍शन हुआ है।

महिला पर पति को था शक, बेटे के स्कूल के बाहर पहले स्क्रूड्राइवर से किया हमला, फिर फेंका तेजाबमहिला पर पति को था शक, बेटे के स्कूल के बाहर पहले स्क्रूड्राइवर से किया हमला, फिर फेंका तेजाब

Comments
English summary
prize money of bigg boss 13 winner is double according to some websites. now six contestants enter in finale.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X