क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रायबरेली से सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेंगी चुनाव, मैं नहीं- प्रियंका गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस तरह से राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के ऐलान के बाद सोनिया गांधी ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और उनकी जगह पर रायबरेली से प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। लेकिन इन तमाम अटकलों को अब खुद प्रियंका गांधी ने खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली से सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेंगी मैं नहीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली से मेरे चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है, मेरी मां ही वहां से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी मां सबसे बहादुर महिला हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोनिया गांधी ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से भी सन्यास ले सकती हैं, लेकिन इन तमाम कयासों को प्रियंका गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया है।

priyanka

जिस तरह से सोनिया गांधी ने रिटायरमेंट की बात कही थी उसके बाद से ही यह कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से भी सन्यास ले रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने भी आनन-फानन में सामने आकर सोनिया के बयान पर सफाई ती और कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही हैं ना कि सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रही हैं। आपको बता दें प्रियंका गांधी जोकि दो बच्चों की मां है वह कई सालों से रायबरेली में चुनाव प्रचार करती आ रही हैं और वह अक्सर यहां का दौरा करती हैं। लेकिन वह अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी नहीं जाती हैं, वह खुद को रायबरेली तक ही सीमित रखती हैं।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी पिछले कुछ सालों से बीमार चल रही हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता को काफी कम कर दिया है और अपने बेटे राहुल गांधी को ही पार्टी की कमान को संभालने को जिम्मेदारी दे रखी थी। यूपी, बिहार, गुजरात, हिमाचल के चुनाव प्रचार में भी सोनिया गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था, पार्टी की कई बैठकों से भी सोनिया गांधी दूरी बनाए रखती हैं।

Comments
English summary
Priyanka Gandhi says Sonia Gandhi will contest from Raebareli not me.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X