क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रशांत किशोर ने बताया भाजपा को हराने का फॉर्मूला, बोले- 5 राज्यों में जीत के बाद भी 2024 में हार सकती है BJP

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 जनवरी। चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर ने आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हो सकता है भाजपा आगामी पांचों राज्यों में चुनाव जीत जाए फिर भी उसे 2024 के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ सकता है। आगामी पांच राज्यों के चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मानने से प्रशांत किशोर ने इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आगामी पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे क्या होते हैं, भाजपा 2024 में चुनाव हार सकती है।

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक गुड्डू पंडित समेत 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, योगेश राज भी नहीं लड़ सकेगा चुनावइसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक गुड्डू पंडित समेत 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, योगेश राज भी नहीं लड़ सकेगा चुनाव

पांच राज्यों में जीत के बाद भी 2024 में हार सकती है भाजपा

पांच राज्यों में जीत के बाद भी 2024 में हार सकती है भाजपा

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2024 में भाजपा को हराना संभव है, लेकिन मौजूदा विपक्षी राजनीतिक माहौल में ऐसा नहीं हो सकता है। विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा। इसमे समय लगेगा, लेकिन लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि आपको इस तरह की रणनीति बनानी होगी और विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा। यह काम एकदम से नहीं होगा, इसमे थोड़ा समय लगेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि पांच राज्यों में जीत के बाद भी भाजपा 2024 मे हार सकती है। 2012 में यूपी में सपा ने जीत दर्ज की थी, उत्तराखंड में कांग्रेस ने, मणिपुर में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की और पंजाब में अकाली ने जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद भी 2014 में नतीजे अलग थे।

Recommended Video

Prashant Kishor ने 2024 में BJP को हराने का फॉर्मूला बताया दिया | वनइंडिया हिंदी
इन राज्यों में भाजपा के लिए हो सकती है मुश्किल

इन राज्यों में भाजपा के लिए हो सकती है मुश्किल

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आपको भाजपा को हराना है तो आपको सामाजिक दायरा बढ़ाना होगा, इसके साथ ही विपक्ष को खुद को बड़ा करना होगा, गैर यादव ओबीसी वोट हो या फिर दलित व फॉरवर्ड क्लास की बात हो इन लोगों को एकजुट करने की जरूरत है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल की बात करें तो यहां तकरीबन 200 लोकसभा की सीटें हैं। इन राज्यों में भाजपा जब सबसे ज्यादा लोकप्रिय थी उस वक्त भी यहां 50 से अधिक सीटें नहीं जीत पाई थी। बाकी की 350 सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी।

बताया विपक्ष की जीत का फॉर्मूला

बताया विपक्ष की जीत का फॉर्मूला

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर टीएमसी और कांग्रेस या अन्य दल एक साथ मिलकर काम करें और अपने संसाधनों को इकट्ठा करें, बेहतर रणनीति बनाएं तो ये लोग 200 में से 100 सीटें जीत ही सकते हैं। इसके साथ ही विपक्ष आसानी से 250-260 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। ऐसे में साफ है कि अगर इन राज्यों की 100 सीटों के अलावा अगर विपक्ष 100 और सीटों पर उत्तर भारत और पश्चिम भारत में जीत दर्ज कर ले तो वह सरकार बना सकता है। मेरा लक्ष्य यही है कि मैं 2024 में एक मजबूत विपक्ष खड़ा कर सके और भाजपा को जीत दर्ज कर सके।

English summary
Prashant Kishor reveals the strategy to defeat BP in 2024 lok sabha election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X