क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोकलाम विवाद के बावजूद चीनी मीडिया हुआ पीएम मोदी का मुरीद, कहा-ये साल 'ब्रैंड मोदी' के नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे साल डोकलाम को लेकर चीन और भारत में ठनी रही, भारत के खिलाफ लोकल चीनी मीडिया में काफी कुछ ऊंट-पटांग दिखाया गया और काफी ना-नुकर के बाद आखिरकार डोकलाम में चीनी सैनिकों को अपने पैर पीछे करने ही पड़े लेकिन वहां का सरकारी मीडिया भारत के खिलाफ नकारात्मक सोच नहीं रखता है। आपको जानकर हैरत होगी कि यहां की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ में प्रकाशित एक लेख में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की गई है।

 'मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017'

'मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017'

इस लेख का शीर्षक 'मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017' है, जिसमें पीएम मोदी के हर पहलू की सराहना की गई है। लेख में लिखा है कि मोदी सरकार को तीन साल हो गए हैं लेकिन लोगों का भरोसा मोदी पर से हटा नहीं है, साल 2017 पूरी तरह 'ब्रैंड मोदी' का साल रहा है। लेख में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की गई है। इस लेख में इस साल हुए राज्यों के विधानसभा चुनावों का भी जिक्र है।

मोदी का जादू

मोदी का जादू

जिसमें कहा गया है कि सारे चुनावों में अगर भाजपा की जीत हुई है तो इसके पीछे पीएम मोदी का ही जादू है। मोदी जनता को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे और यही वजह थी 17 राज्यों में हुए चुनावों में 9 पर जीत हासिल की। इनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव शामिल हैं।

लेख में नोटबंदी का भी जिक्र

लेख में नोटबंदी का भी जिक्र

लेख में नोटबंदी का भी जिक्र है, लेख में लिखा है कि नोटबंदी के बाद मोदी सरकार लगातार गुस्से और आरोपों के घेरे में थी। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की, बावजूद इसके बाद हुए यूपी चुनाव में भाजपा को बंपर जीत हासिल हुई। जनता ने क्षेत्रवाद और जातीय समकरण को नकारते हुए विकास का साथ दिया, जिसका क्रेडिट पीएम मोदी को ही जाता है।

डोकलाम विवाद

डोकलाम विवाद

गौरतलब है कि डोकलाम विवाद के वक्त स्थानीय चीनी मीडिया ने भारत की छवि काफी धूमिल करने की कोशिश की थी। चीन और भारत के बीच चल रहे बॉर्डर विवाद के दौरान चीनी मीडिया ने लगातार भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ था।

सरकारी तंत्र नकारात्मक चीजें नहीं परोस रहा

सरकारी तंत्र नकारात्मक चीजें नहीं परोस रहा

यहां के प्रकाशित अखबारों में लिखा गया कि भारत में बढ़ रहा हिंदू राष्ट्रवाद चीन के साथ युद्ध का कारण बन रहा है। साथ ही ये भी कहा गया है कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के लिए हिन्दू सरकार का फायदा उठाया है। लेकिन अब सरकारी अखबार में भारत और पीएम मोदी के लिए जो लिखा गया है,उससे तो ये ही लगता है सरकारी तंत्र नकारात्मक चीजें नहीं परोस रहा है।

Read Also: 132 साल की हुई कांग्रेस, गुलामी, आजादी, हत्या और नफरत सब-कुछ देखा इसने Read Also: 132 साल की हुई कांग्रेस, गुलामी, आजादी, हत्या और नफरत सब-कुछ देखा इसने

Comments
English summary
Indian Prime Minister Narendra Modi's government completed three years of being in power in 2017. Yet, as the year draws to an end, a look back at its political battles suggests that this has been the year of "Brand Modi" in politics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X