क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेह में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर में स्थित लेह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कने कहा कि शिलान्यास मैंने किया है और आपका आशीर्वाद मिला तो इसका उद्घाटन करने भी मैं ही आउंगा। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला जम्मू कश्मीर का दौरा है। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने चुनाव जीतने को लेकर भरोसा जताया।

modi

जीत का भरोसा

पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन दशक पहले एयरपोर्ट की बिल्डिंग का निर्माण किया गया, लेकिन समय के साथ इसका आधुनिकीकरण नहीं किया गया। आज यहां नई टर्मिलनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया है और बहुत ही जल्द इसका लोकार्पण होगा। पीएम ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जिस योजना का शिलान्यास मैंने किया उसका लोकार्पण भी किया, आज इस टर्मिनल का शिलान्यास किया है और इसका लोकार्पण करने भी मैं ही आउंगा।

देश के कोने-कोने में भटककर आया

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेह-लद्दाख और कारगित के विकास के लिए केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत से काम करेगी और इसमे कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं देश का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो भारत के हर कोन से भटक कर आया है, मैंने अधिकारियों से बारीकियां जानी है और मुझे उनका अनुभव है। पीएम ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन का सर्वे का काम पूरा हो चुका है और कई जगह पर तो काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में इस रेलवे लाइन के बन जाने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी काफी कम हो जाएगी

पर्यटन को बढ़ावा

पर्यटन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि लेह लद्दाख में 3 लाख पर्यटक आए और इसमे से करीब एक लाख लोग कारगिल भी गए। आने वाले समय में जल्द ही लेह-लद्दाख और कारगिल पर्यटन का मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा। इस मौके पर पीएम ने 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का भी उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें- तीन दशक बाद पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जनसभा, राहुल गांधी आज करेंगे जन अकांक्षा रैली को संबोधित

Comments
English summary
PM Narendra Modi says I will return to inaugurate the project in Leh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X