क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल और भारत के मध्य यह दोस्ती की एक नई सुबह: पीएम नेतन्याहू

छह दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

Recommended Video

Israeli PM Benjamin Netanyahu पहुंचे Raj Ghat, Mahatama Gandhi को किया नमन | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। छह दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच यह दोस्ती में एक नए युग की सुबह है। स्वागत समारोह के बाद पीएम नेतन्याहू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं।

benjamin netanyahu

स्वागत समारोह के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज इजरायल और भारत के मध्य दोस्ती की एक नई सुबह हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक इजरायल दौरे के बाद दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यह उत्साह मेरी भारत यात्रा, मेरी पत्नी और इजरायल के लोगों के साथ जारी है और गहराई से आगे बढ़ रहा है। यह यात्रा हमारे लोगों के लिए समृद्धि, शांति और प्रगति लाने के लिए एक मजबूत भागीदारी का शुभारंभ है।

'एक वोट से दोस्ती नहीं टूटने वाली'

इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को भारत को इजरायल का खास दोस्त बताया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों और नेताओं के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और ये संबंध संयुक्त राष्ट्र में किए गए वोट से नहीं टूटने वाले हैं। बता दें कि अभी हाल में ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ वोट दिया था। एक इंटरव्यू में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत ने जब संयुक्त राष्ट्र में येरुशलम को इजरायल बनाए जाने के अमेरिकी प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था तो वे थोड़े निराश जरूर हुए थे। नेतन्याहू ने कहा कि हम थोड़े निराश जरूर हुए थे लेकिन एक वोट से कुछ नहीं होता। भारत और इजरायल की दोस्ती बरकरार रहेगी।

Comments
English summary
PM Narendra Modi and PM Benjamin Netanyahu at ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X