क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखी आधारशिला

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'विश्व के साथ जुड़ने के लिए विश्वस्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए। हिंदुस्तान में ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो तीस-बीस साल पहले घोषणा तो हो गयी लेकिन कभी कागज़ और फाइल के बाहर कभी निकला ही नहीं। कई सरकारें आयी होंगी लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना। इसके पीछे सरकार के काम करने के तौर तरीके सबसे बड़ी बात है। अब सभी प्रोजेक्ट धीरे धीरे पूरे हो रहे हैं।'

मुंबई: PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पुरानी सरकारों का स्वभाव था लटकाना,अटकना, भटकना। करीब-करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स ऐसे ही लटके, अटके, भटके हुए थे। उनको हमने कार्यान्वित किया, धन का प्रबंध किया और आज तेज गति से वो काम आगे चल रहे हैं। उसी में से एक नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम है।'

बता दें कि शिवसेना ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी है। शिवसेना का कहना है कि विकास के कामों में उद्धव हमेशा से आगे रहे हैं। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर विकास के लिए स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे विधायक मनोहर भोईर और सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने काफी मदद की है लेकिन कार्यक्रम में सभी को दरकिनार कर दिया गया। कहा गया कि कार्यक्रम से जुड़ी पत्रिका में शिवसेना के लोगों का नाम तक नहीं है, जबकि केंद्र और राज्य में दोनों मिल कर सरकार चला रहे हैं। शिवसेना को इस तरह से नजरअंदाज करना पार्टी को पसंद नहीं आया, ऐसे में विरोध किया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में कहा जा रहा है कि ये एयरपोर्ट विश्वस्तरीय मानकों पर बना होगा। इसके निर्माण होने के बाद ये एयरपोर्ट हाराष्ट्र राज्य को सारे विश्व के हवाई मार्ग से जोड़ने वाला दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा। फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का इस्तेमाल किया जाता है।

Comments
English summary
Pm narendra modi in mumbai for bhoomi pujan of navi mumbai airport shiv sena bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X