प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, PMO ने किया Tweet
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ये जानकारी PMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है लेकिन ट्वीट में पीएम मोदी का संबोधन किस बात पर होगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम का संबोधन 100 करोड़ वैक्सीनेशन के संदर्भ में हो सकता है या फिर वो कोराना वैक्सीन से जुड़ी किसी बड़ी बात का ऐलान कर सकते हैं।

मालूम हो कि वैक्सीन ने जब कल 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था तब पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा था कि 'आज भारत को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। इसके लिए मैं अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है।'
PM @narendramodi will address the nation at 10 AM today.
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021
तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 100 करोड़ का ऐतिहासिक टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के लिए बधाई दी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को उसकी आबादी को कोरोना से बचाने और टीकाकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के अवसर पर बधाई देता हूं।' आपको बता दें कि देश में इस वक्त 75% वयस्कों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है जबकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है।