क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा में जीत पर बोले पीएम मोदी- सूर्य अस्त होने के समय लाल और उदय के समय केसरिया होता है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। त्रिपुरा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधन किया। अजान के लिए दो मिनट रुकने के बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण दोबारा शुरू करते कहा कि इस जीत के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने शहादत दी है। विचारधारा के नाम पर हमारे कई कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया।

LIVE: त्रिपुरा में जीत को PM मोदी ने नम आंखों से किया याद, शहीद कार्यकर्ताओं के लिए रखा 2 मिनट का मौन

पीएम मोदी ने कहा भय और भ्रम इन दो शस्त्रों को लेकर विशेषकर माओवादी विचार के साथ चलने वाली पार्टियों ने जो जुल्म किया है, ये लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब से गरीब मतदाताओं ने इस चोट का जवाब अपने वोट से दिया है। मैं इस जीत को आंख में नमी के साथ उन शहीदों को समर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने 2 मिनट तक मौन रखकर कार्यकर्ताओं की शहादत को सलाम भी किया।

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में जीत के लिए पूर्वोत्तर के लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि सूरज जब डूबता है तो लाल रंग का होता है और जब सूर्यउदय होता है तो केसरिया रंग का होता है। पीएम मोदी ने आगे वास्तुशास्त्र का हवाला देते हुए कहा कि कहते हैं कि जो वास्तुशास्त्र वाले लोग होते हैं वो एक मान्यता रखते हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से इमारत की जो रचना होती है उसमें जो नार्थ इस्ट का कोना होता है वो सबसे अहम होता है। इसलिए वास्तुशास्त्र नार्थ इस्ट को केंद्र में रखकर इमारत की बुनियाद रखते हैं क्योंकि अगर नार्थइस्ट ठीक हो गया तो पूरी इमारत ठीक हो जाएगी। और मुझे खुशी है कि आज मेरे देश का नार्थईस्ट विकास के रास्ते पर सवार हो गया है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जहां लोग पद में तो ऊपर चढ़ते जा रहे हैं लेकिन कद में छोटे होते जाते हैं। कांग्रेस ने 70 साल में पूर्वोत्तर से जितने मंत्री दिए उतने मंत्री हमने सिर्फ 4 साल में दे दिए। कांग्रेस पार्टी पूर्वोत्तर में खत्म हो गई है और इस साल कर्नाटक में भी साफ हो जाएगी।

2019 में इससे भी बड़े बहुमत के साथ सरकार में आना है- शाह
इससे पहले अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं इस विजय को अपने शहीद होने वाले कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं। ये विजय मोदी सरकार की 'एक्ट ईस्ट' नीति की विजय है, मोदी सरकार का 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा उत्तर पूर्व ने स्वीकारा है।' अमित शाह ने आगे कहा कि ये उनका अंतिम पड़ाव नहीं है। अभी उन्हें कर्नाटक, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में भगवा लहर फैलाना है और 2019 में इससे भी बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आना है।

Comments
English summary
PM narendra modi address bjp workers tripura nagaland meghalay election 2018 amit shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X