
PM मोदी ने बेंगलुरु में किया दुनिया के पहले 'टर्मिनल गार्डन' का उद्घाटन, 5 प्वाइंट में जानिए इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया। नए टर्मिनल को 5000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। नए टर्मिनल की डिजाइन इस तरह की गई है कि यहां पर यात्रियों को सुखद अनुभव होगा। अगल-बगल हरे-भरे हरियाली वाले बगीचे जैसा देखने को मिलेगा। यहां से गुजरने के दौरान यात्रियों को ऊपर से लटके हुए पेड़ भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं टर्मिनल से जुड़ी 5 बड़ी बातें...

1. टर्मिनल 2,55,645 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसके पहले फेज में 22 कॉन्टैक्ट गेट, 15 बस गेट, 95 चेक-इन सॉल्यूशंस और 17 सिक्योरिटी चेक लेन बने हैं।
2. इस टर्मिनल पर 9 कस्टम हैंड बैगेज स्क्रीनिंग होंगी। साथ ही गेट लाउंज में 5,932 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
3- टर्मिनल-2 की सलाना यात्री क्षमता 2.5 करोड़ है। यानि कि यहां पर एक साल में इतने यात्री यात्रा करेंगे।
4- टर्मिनल-2 को चार सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पहला कि यहां आने पर लोगों को गार्डन में घूमने जैसा अनुभव होगा। दूसरा टर्मिनल को सतत विकास यानि कि हर तरह की ऊर्चा की बचत और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। तीसरा टर्मिनल को बनाने में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। चौथा टर्मिनल पर पहुंचने पर लोगों को कर्नाटक की कला और संस्कृति से रुबरू होने का मौका मिलेगा।
5- अधिकारियों के मुताबिक गार्डन पर आधारित यह दुनिया भर का यह पहला टर्मिनल है। टर्मिनल के भीतर और बाहर हरियाली होगी। यात्रियों को जो सुकून का अनुभव इस टर्मिनल पर होगा, वो दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- PM Modi Karnataka, Tamil Nadu LIVE: बेंगलुरु में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी