क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुछ साल पहले तक जिस देश में बैन थी महिलाओं की ड्राइविंग, वहां भारत की महिला पायलट ने उतारा विमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सऊदी अरब अपने सख्त नियमों के लिए दुनियाभर में फेमस है। कुछ साल पहले तक वहां पर महिलाओं के लिए ड्राइविंग पर बैन था। अगर वो गाड़ी चलाते हुए दिख जातीं तो उनको सीधे जेल भेज दिया जाता, लेकिन 2018 में एक शाही फरमान आया और इस बैन को हटा दिया गया। अब इससे जुड़ी एक महिला पायलट की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जो महिलाओं पर तमाम प्रतिबंध वाले माहौल में सऊदी में पली-बढ़ी हैं।

मेहनत की हो रही तारीफ

मेहनत की हो रही तारीफ

हाना मोहसिन खान पेशे से पायलट हैं और 2019 से इंडिगो एयरलाइंस के साथ काम कर रहीं। हाल ही में उन्होंने उसी सऊदी अरब में अपने विमान की लैंडिंग करवाई, जहां कुछ सालों पहले तक महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन थी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया। जिस पर उनकी मेहनत की जमकर तारीफ हो रही है।

महिलाओं ने दिया ये रिएक्शन

महिलाओं ने दिया ये रिएक्शन

खान ने ट्विटर पर लिखा कि मैं जिस देश में बड़ी हुई, वहां पर पहली बार विमान उतारा। मैं पिछली बार जब इस देश में थी, तो यहां पर महिलाओं को गाड़ी चलाने तक की अनुमति नहीं थी। ये बहुत ही खूबसूरत एहसास है। उनकी पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट कर लिखा कि जब मैं अंतिम बार सऊदी में थी, तो वहां पर महिलाओं के काम करने पर भी प्रतिबंध था।

'आप एक ताकतवर लड़की'

'आप एक ताकतवर लड़की'

एक दूसरे यूजर ने खान के ट्वीट पर कमेंट करके लिखा कि मैं आपको निजी तौर पर नहीं जानती हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है। वहीं सादिया नाम की यूजर ने लिखा कि आप एक ताकतवर लड़की हैं। आपकी प्यारी मुस्कान के पीछे एक मजबूत महिला है, मैंने आपकी ताकत को कई बार देखा है।

इस वजह से सऊदी ने हटाया था प्रतिबंध

इस वजह से सऊदी ने हटाया था प्रतिबंध

24 जून 2018 को सऊदी सरकार ने ऐलान किया था कि वहां पर महिलाएं पुरुषों की तरह गाड़ी चला सकती हैं। ये फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 का हिस्सा था। इस विजन के तहत प्रिंस अपने देश की इकोनॉमी को तेल से अलग करना चाहते थे, जिस वजह से वो तमाम सुधार कर रहे। इसी वजह से महिलाओं को अलग-अलग तरह के हक दिए जा रहे।

फ्लाइट में महिला ने बिल्ली के बच्चे को करवाया स्तनपान, नवजात समझ बाकी यात्री खा गए धोखाफ्लाइट में महिला ने बिल्ली के बच्चे को करवाया स्तनपान, नवजात समझ बाकी यात्री खा गए धोखा

Comments
English summary
Pilot Hana Mohsin Khan Land Aircraft In Saudi Arabia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X