क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कल से 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन, यात्रियों को 1 घंटा पहले स्टेशन पर आना होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से 15 चुनिंदा मार्गों पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यात्रा के लिए आज शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। इसके साथ ही रेलवे ने कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इनके अनुसार यात्रियों को यात्रा से एक घंटे पहले स्टेशन पर आना होगा। इसके साथ ही अब एसी कोच में कंबल, चादर और तौलिया भी नहीं मिलेगा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद थीं।

Recommended Video

Indian Railways: 12 May से 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन,एक घंटा पहले पहुंचे स्टेशन | वनइंडिया हिंदी
indian railways, railway, passenger, trian, pessenger trians, coronavirus, covid-19, covid19, lockdown, भारतीय रेलवे, रेलवे, यात्री, ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, कोरोना वायरस, कोविड19, कोविड-19, लॉकडाउन

रेलवे के मुताबिक 15 मार्गों पर कुल 30 ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी कुल 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होगा। नई दिल्ली से छूटने के बाद ये ट्रेनें कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेंगी। रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा। ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।

अधिकारियों का कहना है कि श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना नहीं है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। इन दिशानिर्देशों में यात्रियों को ये भी बताया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। जैसे सभी यात्रियों को स्टेशन पर एक घंटे पहले आना होगा। ताकि वक्त पर सबकी स्क्रीनिंग की जा सके। सभी के लिए मास्क पहनना और फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होगा अनिवार्य है।

केवल वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेंगी। इसके साथ ही इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 4,213 नए केस, कुल मामले 67 हजार के अधिकदेश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 4,213 नए केस, कुल मामले 67 हजार के अधिक

Comments
English summary
passengers told as train set to resume from tomorrow so arrive an hour early
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X