क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Padmavati Controversy: भाजपा नेता का भड़काऊ बयान, 'एक-एक स्क्रीन को आग लगाने की ताकत है'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर देश के हर कोने से विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं। भाजपा के हरियाणा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू पर भड़काऊ बयान के चलते एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन फिर भी उनके बयान जारी हैं। उन्होंने कहा है कि क्षत्रीय एक-एक स्क्रीन जलाने की ताकत रखता है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Padmavati Controversy: SP Amu का विवादित बयान, कहा- हर स्क्रीन को आग लगा देंगे | वनइंडिया हिंदी
Surajpal Singh On Padmavati

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर देश के हर कोने से विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं। राजपूती करणी सेना के अलावा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री भी फिल्म के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं। भाजपा के हरियाणा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू पर उनके भड़काऊ बयान के लिए एफआईआर तक दर्ज हो गई है लेकिन फिर भी उनके बयान जारी हैं।

'एक-एक स्क्रीन जला देगा क्षत्रीय'

'एक-एक स्क्रीन जला देगा क्षत्रीय'

एफआईआर दर्ज होने के बाद सूरजपाल सिंह अमू ने कहा है कि एक क्षत्रीय एक-एख स्क्रीन जलाने की क्षमता रखता है। अमू ने कहा, 'हिंदुस्तान के सारे सिनेमा हॉल्स में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। एक-एक स्क्रीन को आग लगाने की ताकत रखता है क्षत्रीय समाज और इस देश का नौजवान।' अमू के खिलाफ मंगलवार को ही गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

अमू पर गुरुग्राम में दर्ज हुई FIR

अमू पर गुरुग्राम में दर्ज हुई FIR

अमू ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वालों को 10 करोड़ रुपये इनाम में देने की बात कही थी। उन्होंने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह पर कहा था कि उनकी टांगे तोड़ दी जाएंगी। रणवीर सिंह ने फिल्म रिलीज पर बोला था जिसपर अमू ने कहा कि अगर उन्होंने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो उनकी टांगे तोड़ हाथ में दे देंगे।

हदें पार कर रहे नेताओं के बयान

हदें पार कर रहे नेताओं के बयान

पद्मावती फिल्म भाजपा नेताओं के सुर एक से हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तक ने साफ कर दिया है कि वो फिल्म रिलीज न होने के पक्ष में खड़े हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर फिल्म विरोध करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए तो दोषी भंसाली और पादुकोण भी हैं। उन्होंने लोगों की भावनाएं आहत की हैं इसलिए उनपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

फिल्म के विरोध में खड़ीं लगभग सभी पार्टियां

फिल्म के विरोध में खड़ीं लगभग सभी पार्टियां

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पद्मावती राष्ट्रमाता हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने साफ कह दिया है कि वो एमपी की धरती पर फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी राजपूतों के पक्ष में उतर आए हैं। जहां पूरे देश में फिल्म पर विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट को यकीन है कि फिल्म जरूर रिलीज होगी।

Comments
English summary
Padmavati Controversy: Surajpal Singh Amu Says Rajputs Will Burn Screens If Film Releases.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X