क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरविंद पनगढ़िया ने इस्तीफे में किया पीएम मोदी की 'हिम्मत' का जिक्र

पीएम को कुछ दिन पहले भेजे एक औपचारिक पत्र में पनगढ़िया ने कहा है कि उनके कार्यकाल में पिछले ढाई साल के दौरान काम करना उनके लिए गर्व की बात है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद पनगढ़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पीएम की वजह से दुनिया में भारत का कद बढ़ा है साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे में मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे पहले किसी नेता ने भारत सरकार में इतने बड़े पद किसी बाहरी व्यक्ति को नियुक्त करने की हिम्मत नहीं दिखाई थी।

पनगढ़िया ने इस्तीफे में किया पीएम मोदी की 'हिम्मत' का जिक्र

पीएम को कुछ दिन पहले भेजे एक औपचारिक पत्र में पनगढ़िया ने कहा है कि उनके कार्यकाल में पिछले ढाई साल के दौरान काम करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ाने के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसकी मिसाल इस बात से दी जा सकती है कि जी-20 के मंच पर पीएम को विश्व नेताओं का कितना अटेंशन मिला था। साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 शेरपा का काम भविष्य में बढ़ने वाला है।इसलिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष और शेरपा के काम को एक व्यक्ति की जगह अलग-अलग लोगों को संभालना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में नीति आयोग के उपाध्यक्ष के दायित्व तेजी से बढ़ें हैं। इसलिए शेरपा के काम के लिए भी किसी को फुलटाइम रहना होगा।

पनगढिय़ा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका बढ़ रही है। शेरपा जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं के प्रतिनिधि होते हैं जो शिखर सम्मेलन के एजेंडा में संयोजन की भूमिका निभाते हैं। परंपरा के तहत पूर्ववर्ती योजना आयोग का उपाध्यक्ष जी-20 वार्ताओं में शेरपा की भूमिका निभाता रहा है।

आपको बता दें कि इस्तीफा देने के बाद पनगढ़िया और पीएम ने मुलाकात की थी जहां पनगढ़िया ने ऐकडेमिक्स में लौटने की इच्छा जताई थी। उन्होंने पत्र में 5, सितंबर 2017 से कोलंबिया यूनिवर्सिटी वापस जाने की अनुमति मांगी है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है।

English summary
no past leader showed courage to appoint an outsider at this level says panagariya in letter to pm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X