क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'2017 में जो हुआ, उसे भूलकर आइए नया अध्याय शुरू करें', इस्तीफे के बाद तेजस्वी से बोले नीतीश

बिहार में सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश से कहा है कि सबकुछ भुलाकर नई शुरुआत करें। बता दें कि बीजेपी से अलग होकर नीतीश ने गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया है।nitish to tejashwi start new journey bihar cm n

Google Oneindia News

पटना, 09 अगस्त : बिहार में सीएम नीतीश के इस्तीफे के बाद नीतीश ने तेजस्वी यादव से कहा है कि सबकुछ भुलाकर नई शुरुआत करें। बता दें कि बीजेपी से अलग होकर नीतीश ने गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया है। दिलचस्प है कि कभी तेजस्वी के साथ सरकार चला चुके नीतीश ने जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता तोड़ा था तो तेजस्वी ने उनपर जमकर जुबानी हमले किए थे। तेजस्वी नीतीश को पलटू राम भी कह चुके हैं।

nitish to tejashwi

CM Nitish Kumar Resignation अचानक राजनीतिक खबरों में ट्रेंड करने लगा है। मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है। पश्चिम बंगाल में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, और बिहार से अलग होकर पड़ोसी राज्य बने झारखंड में कांग्रेस विधायकों को करोड़ों रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।

नीतीश ने राज्यपाल फागु चौहान को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद वे राजद नेता तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। सियासी पंडितों की मानें तो नीतीश तेजस्वी के साथ सरकार बनाएंगे। बता दें कि नीतीश और तेजस्वी पहले भी सरकार चला चुके हैं। तेजस्वी नीतीश की सरकार में डिप्टी सीएम रहे थे। हालांकि, बाद में मतभेद और विचारधाराओं के कथित टकराव के कारण नीतीश और तेजस्वी ने रास्ते अलग कर लिए थे।

दिलचस्प है कि नीतीश की जनता दल यूनाइटेड ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए JDU नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। JDU के नेशनल प्रेसिडेंट ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिनको लगता है नीतीश डूबता जहाज हैं, वे भ्रम में हैं। उन्होंने दो टूक कहा था, नीतीश डूबता नहीं दौड़ता जहाज हैं। RCP के इस्तीफे पर ललन सिंह ने चिराग पासवान का जिक्र कर कहा था कि उन्हीं की तर्ज पर आरसीपी को तैयार किया जा रहा था, लेकिन नीतीश ने पार्टी से वफादारी न रखने वालों को निकालने का काम किया है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में यू-टर्न लेने वाले नेताये भी पढ़ें- Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में यू-टर्न लेने वाले नेता

Comments
English summary
nitish to tejashwi start new journey bihar cm nitish resignation bjp jdu rift
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X