क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP के नए दफ्तर के उद्धघाटन के दौरान 6 नेताओं से नहीं खिंची शिलापट की डोर, तब राजनाथ आए आगे

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 34 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का पता बदल गया है। अब पार्टी का दफ्तर 11 अशोक रोड नहीं बल्कि 6-ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा। आज इस नए भवन का उद्घाटन, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और तमाम अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान एक असहज स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मोदी समेत अन्य पार्टी नेताओं को शिलापट पर लगा पर्दा खींचना था। इस दौरान जैसे ही पर्दे से लगी डोर खींची जाने लगी तो वो बीच में ही फंस गया और पर्दा पूरा नहीं खुल सका। इस दौरान वहां पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे। इस दौरान सभी डोर खींचने लगे। इस दौरान डोर खींची तो लेकिन पर्दा नहीं हटा। आखिर में राजनाथ सिंह आगे औऱ हाथ से पर्दा हटाया।

BJP के नए दफ्तर के उद्धघाटन के दौरान 6 नेताओं से नहीं खिंची शिलापट की डोर, तब राजनाथ आए आगे

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं अमित भाई व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत से इस बिल्डिंग का सपना पूरा हो सका है। देश में राजनीतिक दल बनाना कठिन काम नहीं है। सभी की अपनी सोच, विचार और काम करने का तरीका होता है, लेकिन बावजूद इसके सभी पार्टियां एक साथ मिलकर काम कर रही हैं, यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है।

उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय से शुरू हुई थी, कई दशकों और पीढ़ियों ने अपनी जिंदगी पार्टी को दी है। हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति को लेकर संकल्पित है, हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति के रंग में डूबी है। यह किसी बड़े दल का पहला पार्टी मुख्यालय होगा जोकि लुटियन जोन से बाहर होगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि पार्टी के कार्यालय इस जगह से दूसरी जगह स्थानांतरिक किया जाए, कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा का पार्टी मुख्यालय अब दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा।

Comments
English summary
New office of bharatiya janata party at 6-a deen dayal upadhyaya marg inaugurated by pm modi and other leaders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X