क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चोरी हुए राजधानी और संपर्क क्रांति ट्रेन के नए कोच, रेलवे को नहीं कोई खबर

ट्रेनों से लाइटें और पंखे चोरी होने के बाद अब चोरों ने ट्रेन के कोच ही उड़ा लिए हैं। भारतीय रेलवे के रांची डिविजन में प्रीमियम ट्रेनों के कई कोच चोरी हो गए हैं। रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वालीं प्रीमियम ट्रेनों के कोच चोरी हो गए, और रेलवे को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

Google Oneindia News
Railways

रांची। ट्रेनों से लाइटें और पंखे चोरी होने के बाद अब चोरों ने ट्रेन के कोच ही उड़ा लिए हैं। भारतीय रेलवे के रांची डिविजन में प्रीमियम ट्रेनों के कई कोच चोरी हो गए हैं। रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वालीं प्रीमियम ट्रेनों के कोच चोरी हो गए, और रेलवे को इस बात की भनक तक नहीं लगी। ये पहली बार बताया जा रहा है जब ट्रेन के किसी समान की बजाय पूरा कोच ही गायब हो गया हो। अधिकारी चोरी के पीछे कौन है, ये जानने की कोशिश कर रहे हैं।

राजधानी और संपर्क क्रांति के नए कोच चोरी

राजधानी और संपर्क क्रांति के नए कोच चोरी

ऐसा पहली बार देखने में आया है कि भारतीय रेल के पूरे के पूरे कोच ही उड़ा लिए गए हों। प्रीमियम ट्रेनों के चोरी हुए कोच की ये घटना चौंकाने वाली है। रेलवे के रांची डिविजन से प्रीमियम ट्रेनों के कई कोच गायब हो गए हैं। ये कोच रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के हैं। रांची डिविजन को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कोच कहां गए हैं।

रेलवे यार्ड से हुई चोरी

रेलवे यार्ड से हुई चोरी

रेलवे का कहना है कि ये कोच रेलवे यार्ड से चुराए गए हैं। रेलवे में इससे पहले चोरी की घटनाएं होती रही हैं। कई बार देखने को मिला है कि पैसेंजर ट्रेनों से लाइट, पंखा और बाकी सामान निकालकर ले जाते हैं, लेकिन कोच का चोरी होना पहली घटना है। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों के लिए कई नियम सख्त भी किए हैं। रेलवे अब से ज्यादा सामान ले जा रहे यात्रियों पर जुर्माना लगाएगा।

इतने सामान पर लगेगा इतना जुर्माना

इतने सामान पर लगेगा इतना जुर्माना

जनरल कोच में यात्री 35 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं, जिसमें से 10 किलोग्राम पर छूट है। वहीं स्लीपर कोच में 40 किलोग्राम सामान, एसी थ्री टियर और एसी टू टियर में भी 40 किलोग्राम सामान ले जा सकते हैं। इन तीनों ही श्रेणी में 10 किलोग्राम सामान पर छूट है, इस सामान पर यात्रियों को कोई पैसान नहीं देना होगा। वहीं एसी फर्स्ट टियर में यात्री 70 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं, जिसमें 15 किलोग्राम छूट के दायरे में है।

ये भी पढ़ें: रेलयात्रियों को एक और झटका! अब ट्रेन में मिलने वाले खाने में भी होगी कटौती

English summary
New Coaches Of Premium Trains Like Rajdhani And Sampark Kranti Goes Missing In Ranchi Division Of Railways.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X