क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी के निवेश प्लान में झलका 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'

Google Oneindia News

modi-ambani
नई दिल्ली। अरव‍िंद केजरीवाल हों या अन्य विपक्षी दल, नरेंद्र मोदी को अक्सर कॉर्पोरेट का आइना बताकर बयानों की बौछार करते आए हैं। बीते दिन रिलायंस के कारोबारी विस्तार की खबरें आईं तो सभी की नजरें सुपर फास्ट इंटरनेट और नौकर‍ियों पर पड़ी।

इसी के साथ एक ऐसी बात भी सामने आई, जिसने मोदी और आडवाणी की लगभग एक सी सोच और नज़रिए को सार्वजनिक कर दिया। जिस तरह मोदी ने देश के सभी गांवों में रिसर्च सेंटर व उद्योगों के विस्तार की बात की, ठीक उसी मॉडल पर चलकर अंबानी ने अपनी योजनाओं को विस्तार देने की घोषणा की है।

कंपनी की 4जी सेवा की पेशकश सभी राज्यों के करीब 5,000 कस्बों व शहरों में की जाएगी। इसके तहत 90 फीसदी शहरी भारत व 2,15,000 गांव आएंगे। नरेंद्र मोदी के एजेंडे में भी गांव प्राथमिकता से शामिल हैं। अंबानी ने कहा, ‘‘अंतत: यह नेटवर्क सभी 6,00,000 गांवों तक पहुंचेगा।''

नियमों के अनुसार जिन भी कंपनियों के पास बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम होते हैं, उन्हें कम से कम 90 फीसदी सेवा क्षेत्र में 2015 तक सेवाएं शुरू करनी होंगी। ऐसा नहीं करने पर दूरसंचार विभाग के पास बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम वापस लेने का अधिकार होगा। अर्थ ज़ाहिर तौर पर यही निकाला जा रहा है कि मोदी सरकार में कारोबारी नीत‍ियों का मॉडल अगर उनके ख‍िलाफ होगा, तो विस्तार में दिक्कत आ सकती है।

अंबानी और मोदी की नीत‍ियों में दिख रही समानता महज़ एक इत्तेफाक हो सकती है, पर करीब से देखने पर दोनों के इरादे भारत को मजबूत आर्थ‍िक सीढ़‍ियां चढ़ाने वाले हैं, जिसके लिए कदम उठाए जाने की तैयार‍ियां ज़ोरों पर हैं।

Comments
English summary
Narendra Modi and Mukesh Ambani is seems to go similarly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X