क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में थमी बारिश, लेकिन सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी ही पानी

Google Oneindia News

मुंबई: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश आज थमी है लेकिन मुंबईकरों की परेशानियां अभी भी जस की तस बनी हुई हैं। कई इलाकों में रेलवे ट्रैक पानी में डूबे हुए हैं। रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई है, जबकि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। वहीं, अगर सड़कों की बात करें तो हालात और भी खराब हैं। लोग घुटनों तक पानी में अपने रोजमर्रा का काम करने को मजबूर हैं। कई जगह सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है।

मुंबई के लोगों को मिली थोड़ी सी राहत

मुंबई के लोगों को मिली थोड़ी सी राहत

कई दिनों की बारिश के बाद आज मुंबई के लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन भारी बारिश के कारण जिस स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा है, उसमें कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। विरार और नालासोपारा के बीच रेलवे ट्रैक पर जलभराव ने वसाई से विरार जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने को मजबूर कर दिया है। जबकि भारी बारिश के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे है।

अहमदाबाद से मुंबई की रेल सेवाएं बाधित

अहमदाबाद से मुंबई की रेल सेवाएं बाधित

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, चर्चगेट और भायंदर के बीच सभी लाइनों पर आज उपनगरीय सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। नालासोपारा में पटरियों पर जल स्तर कल की तुलना में नीचे आया है लेकिन इतना काफी नहीं है। वहीं, अहमदाबाद से मुंबई की रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। कई ट्रेनों के रूट को या तो बदल दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है।

एनडीआरएफ ने 1,500 लोगों को बचाया था

एनडीआरएफ ने 1,500 लोगों को बचाया था

जबकि मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा नालासोपारा और वसई स्टेशन के बीच मुंबई-रूट की ट्रेनों में फंसे करीब 1,500 यात्रियों को बचाया गया था। जबकि अधिकारियों ने इस दौरान 2 हजार से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए। रेलवे ट्रैक से पानी हटाने का काम मंगलवार को ही जारी था, लेकिन अभी भी कई स्टेशनों पर इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Comments
English summary
mumbai: Rain stopped but road, rail traffic still disrupted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X