क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HDFC बैंक के लापता वाइस प्रेसिडेंट का शव बरामद, एक गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सांघवी जोकि पिछले कई दिनों से लापता थे, उनका शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सरफराज शेख को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि सरफराज ने ही सिद्धार्थ के शव को कल्याण हाइवे के करीब मारकर छिपाया था। पुलिस को अपने सूत्रों के हवाले से इस बाबत जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है।

hdfc

जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान को अभी तक उजागर नहीं किया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार सांधवी मालाबार हिल्स में रहते थे और व्यवसायिक ईर्ष्या की वजह से उनकी हत्या कर दी गई है। दरअसल जिस तरह से सांधवी का प्रमोशन हुआ और उनकी सैलरी में इजाफा किया गया था, उसको लेकर उनके सहकर्मी नाराज थे और कई लोग उनके दुश्मन बन गए थे। सांधवी लोवर परेल ब्रांच में क्रेडिट और मार्केट रिस्क को संभाल रहे थे और वह यहां वरिष्ठ एग्जेक्युटिव के पद पर तैनात थे।

इसे भी पढ़ें- पत्नी रवीना की वजह से एसपी सुरेंद्र ने की आत्महत्या, भाई कराएंगे FIR

एचडीएफसी बैंक के भीतर सूत्रों का कहना है कि सांधवी ने 2007 में बैंक में नौकरी करनी शुरू की थी और उन्होंने बैंक के साथ वरिष्ठ मैनेजर के पद से अपनी शुरुआत की थी। वर्ष 2011 में उन्हें प्रमोट करके सहायक उपाध्यक्ष बना दिया गया था। जिसके बाद 2015 में उन्हें प्रमोट करके डेप्युटि उपाध्यक्ष बनाया गया था। उनके बेहतर काम को देखते हुए पिछले वर्ष जनवरी माह में उन्हें वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया था। पिछले 10 साल के भीतर उन्हें कई प्रमोशन मिले और सैलरी में इजाफा किया गया। सूत्रों की कहना है कि लगातार कई प्रमोशन और सैलरी की वजह से उनके कई सहकर्मी उनसे जलते थे।

इसे भी पढ़ें- पेरिस में हमलावर ने लोगों पर चाकू से किया हमला, 7 घायल

Comments
English summary
Missing HDFC vice president dead body found police arrest one accused.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X