क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना के मंत्रियों ने स्टेज पर चिकन खाकर लोगों के बीच फैलाई जागरुकता

Google Oneindia News

हैदराबाद। चीन के बाद कोरोना वायरस दुनिया के करीब 40 देशों में दस्तक दे चुका है। अब तक इस बीमारी से 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 84 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मौत चीन में ही हुई है। इस दौरान लोगों के बीच ये डर काफी फैल गया है कि चिकन और अंडा खाने से उन्हें कोरोना वायरस हो सकता है। जिसके बाद से लोगों ने इन्हें खाना छोड़ दिया है।

telangana, telangana government, coronavirus, corona virus, corona, china, wuhan, iran, indian government, chicken, meat, awareness, तेलंगाना, तेलंगाना सरकार, तेलंगाना मंत्री, कोरोना वायरस, कोरोनावायरस, कोरोना, चिकन, मीट, जागरुकता, चीन, वुहान, ईरान, भारत सरकार

लेकिन लोगों में फैले इस डर को दूर करने के लिए तेलंगाना सरकार के मंत्री सामने आए और उन्होंने स्टेज पर लोगों के सामने चिकन खाया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केसी राव के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री केटी रामाराव चिकन खाते दिखाई दिए। इस दौरान मंत्री इटेला राजेंद्र, टी श्रीनिवास यादव और सत्ताधारी पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने भी चिकन खाया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायरस चीन के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से फैलना शुरू हुआ था। हालांकि ये दावा अभी तक साबित नहीं हो पाया है। फिलहाल शोधकर्ता ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वायरस के फैलने की शुरुआत कहां से हुई थी। चीन के बाद ये वायरस दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली और जापान जैसे देशों में भी फैलता जा रहा है। भारत के केरल राज्य में भी तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, कहा जा रहा है कि ये तीनों अब ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा भारत अपने करीब 800 नागरिकों को वायरस से प्रभावित इलाकों से निकाल चुका है। चीन के वुहान से तीन बार एयर इंडिया का विशेष विमान भारतीय नागरिकों को लेकर वापस देश लौटा है। लेकिन वायरस का खतरा अब भी दुनिया पर बना हुआ है। चीन के बाद सबसे खराब हालात ईरान में देखे जा सकते हैं। जहां अभी तक 26 लोगों की मौत हो गई है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि ईरान के उप-राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप, कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां गिरफ्तारदिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप, कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार

Comments
English summary
ministers of telangana eat chicken on stage to create awareness about coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X