क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मायावती-अखिलेश ने साधा निशाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को जो कुछ भी हुआ, उससे दोनों देशों में तनाव बरकरार है। ऐसे हालात में भारत सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि, एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं, जिनकी रिहाई की कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने न केवल सवाल खड़े किए हैं, बल्कि निशाना भी साधा है।

मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर माया-अखिलेश ने साधा निशाना

'संकट के समय में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करना हास्यापद'

पूरे मामले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाए हैं, व देश को नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है वैसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।"

मायावती ने की पायलट की सकुशल वापसी की अपील

मायावती ने एक और ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है। लेकिन देश का एक जांबाज़ एयरफोर्स अफसर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उस पायलट की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार को पूरा जी-जान लगा देने की ज़रूरत है तभी देश को चैन मिलेगाा।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर तनाव, पाकिस्तान ने नागरिकों से की खास अपील </strong>इसे भी पढ़ें:- एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर तनाव, पाकिस्तान ने नागरिकों से की खास अपील

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तगड़ा हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके कहा, "आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है। आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ' वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। निंदनीय।"

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "सेनाएँ सीमा संभाल रही है, और... प्रधान सेवक बूथ संभाल रहा है! ये हैं सत्ता के सिपाही! #बूथ_पहले_या_देश"।

मोदीजी Video Conferencing का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन: सुरजेवाला

इससे पहले एक और ट्वीट में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, "देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को। कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण CWC बैठक व रैली को कैन्सल कर दिया। देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं। पर मोदीजी Video Conferencing का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन।"

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "चलिए जी , देश के चौकिदार व्यस्त हैं अपने #MeraBoothSabseMajboot करने मैं , देश्वासी व्यस्त हैं #MeraJawaanSabseMajboot करने मैं अब फ़ैसला आपका, आप देश के साथ हैं या चौकिदार के साथ?"

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान कार्यक्रम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से खास अपील की है, उन्होंने लिखा, "मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि इसे स्थगित करें। इस समय, हमें एक राष्ट्र के रूप में, भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित वापस लाने के लिए अपनी सभी ऊर्जा और समय खर्च करने की आवश्यकता है और पाकिस्तान से निपटने के लिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- PoK के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की संसद में लगे इमरान खान 'शेम-शेम' के नारे </strong>इसे भी पढ़ें:- PoK के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की संसद में लगे इमरान खान 'शेम-शेम' के नारे

Comments
English summary
Mayawati Akhilesh Yadav targets narendra modi on bjp workers mera booth sabse majboot Congress AAP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X