क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Doklam Dispute: दुनियाभर के देशों ने भारत से पूछा, कैसे सुलझेगा चीन के साथ डोकलाम विवाद?

काफी दिनों तक चीन के साथ चले डोकलाम विवाद को भारत ने बिना किसी लड़ाई के शांति से सुलझा दिया था। अब चीन से विवाद का सामना कर रहे दुनिया भर के कई देश भारत से यह पूछ रहे हैं कि आखिर भारत ने चीन के साथ बिना किसी लड़ाई-झगड़े के ही डोकलाम विवाद को शांति से कैसे सुलझा दिया।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। काफी दिनों तक चीन के साथ चले डोकलाम विवाद को भारत ने बिना किसी लड़ाई के शांति से सुलझा दिया था। अब चीन से विवाद का सामना कर रहे दुनिया भर के कई देश भारत से यह पूछ रहे हैं कि आखिर भारत ने चीन के साथ बिना किसी लड़ाई-झगड़े के ही डोकलाम विवाद को शांति से कैसे सुलझा दिया। सोमवार को सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन के सैनिकों की गतिविधियां उनके इलाके में हैं और भारत की ऑपरेशनल तैयारी भी पूरी है। यह भी कहा गया कि जिस तरह से भारत ने डोकलाम विवाद को सुलाझाया है, उसकी पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है।

Doklam Dispute

आपको बता दें कि हाल ही में आसियान प्लस के रक्षा मंत्रियों की फिलीपींस में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिनिधि यह जानने को उत्सुक दिखे कि आखिर भारत ने जिस तरीके से डोकलाम विवाद को सुलझाया है, उसके पीछे क्या राज है। कुछ देशों का दक्षिण चीन सागर पर चीन के साथ विवाद चल रहा है, जिसे वह सुलझाने की कोशिश में हैं। आपको बता दें कि आसियान प्लस में दक्षिण पूर्व एशिया के 10 देशों के अलावा अमेरिका, चीन, रूस, भारत और जापान जैसी प्रमुख ताकतें हैं।

दक्षिण चीन सागर के एक बड़े हिस्से पर चीन तो अपना दावा जताता ही है, साथ ही 5 अन्य देश भी इस हिस्से पर अपना दावा जताते हैं। ये देश वियतनाम, मलयेशिया, इंडोनेशिया, ब्रुनेई और फिलिपींस हैं। दक्षिण चीन सागर में चीन ने कृत्रिम द्वीपों के जरिए अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की है, जिसका ये सभी देश विरोध कर रहे हैं, लेकिन चीन अपनी मनमानी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- चीन का दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र के पानी को डायवर्ट करने का प्लानये भी पढ़ें- चीन का दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाकर ब्रह्मपुत्र के पानी को डायवर्ट करने का प्लान

Comments
English summary
Doklam Dispute - Many countries around the world facing the dispute with China are asking India that after all, how did India settle with the Chinese peacefully without any fight and dispute?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X