क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका: गोवा डिप्टी स्पीकर

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए सीएम मनोहर पर्रिकर को यूएस भेजा जाएगा। गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर इन दिनों अपने पेट की बीमारी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा परिसर में लोबों ने कहा कि हम जो भी कर सकते हैं, वो सब करेंगे, अगर जरूरत पड़ी को पर्रिकर को यूएस भेजा जाएगा। हालांकि गावा, भाजपा के सचिव नरेंद्र साईकर ने इसखबर को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि सीएम पर्रिकर के स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है।

मुंबई के लीलावती अस्पताल में है पर्रिकर

मुंबई के लीलावती अस्पताल में है पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। उनकी सेहत को लेकर लगातार कई तरह की खबरें आ रही हैं। मनोहर पर्रिकर को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद गुरुवार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत खराब होने के बाद पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया था। यहां शुरुआती जांच के बाद गुरुवार को गोवा के सीएम को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैंसर होने की आई थी खबर

कैंसर होने की आई थी खबर

मनोहर पर्रिकर को कैंसर होने की खबर भी मीडिया में आई थी। रविवार को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी कर मनोहर पर्रिकर को कैंसर होने की खबर को अफवाह बताया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई में थे, तो उन्होंने भी पर्रिकर से लीलावती हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की थी। कुछ अंग्रेजी वेबसाइट ने पर्रिकर के कैंसर होने की खबर को ब्रेक किया था। जिसके बाद अब लीलावती हॉस्पीटल ने इसे खंडन कर दिया है। हालांकि, स्टेटमेंट में मनोहर पर्रिकर के अग्नाशय में कैंसर होने का कोई जिक्र नहीं है।

कही गई थी पर्रिकर की हालत नाजुक होने की बात

कही गई थी पर्रिकर की हालत नाजुक होने की बात

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मनोहर पर्रिकर के अग्नाशय में हुआ कैंसर चौथे स्तर पर पहुंच गया है और वे अब डॉक्टरों की निगरानी में है। मुख्यमंत्री पर्रिकर का इलाज डॉ. पी. जगन्नाथ की देखरेख में चल रहा है। पर्रिकर को 15 फरवरी की रात को अग्नाशय में सूजन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वेबसाइट 'जनता का रिपोर्टर' ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर कैंसर से गुजर रहे हैं और उनकी स्थिति गंभीर है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल ने पर्रिकर के कैंसर होने की बात का खंडन भी नहीं किया है।

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर को कैंसर होने की खबर अफवाह, मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ने जारी किया बयानगोवा सीएम मनोहर पर्रिकर को कैंसर होने की खबर अफवाह, मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ने जारी किया बयान

Comments
English summary
Manohar Parrikar could be sent to US for treatment says Goa Deputy Speaker Michael Lobo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X