क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंबानी के घर एंटीला और हॉलीवुड फिल्‍म ग्रैविटी से भी सस्‍ता मंगलयान

Google Oneindia News

बैंगलोर। भारत ने बुधवार को जो मंगलयान के साथ जो कामयाबी हासिल की है, उसके बाद पूरी दुनिया में भारतीय वैज्ञानिकों के लिए तालियां बज रही हैं।

वहीं य‍ह मिशन एक और वजह से भी काफी खास हो गया है और वह इस पर आई लागत। भारत का मंगल मिशन दुनिया में अब तक का सबसे सस्‍ता मंगल मिशन है।

सिर्फ इतना ही नहीं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीला और हॉलीवुड की फिल्‍म 'ग्रैविटी ' भी भारत के मंगलयान से महंगे हैं।

सिर्फ 450 करोड़ रुपए यानी 67 मिलियन डॉलर की लागत से भारत ने जिस सफलता हो पहली बार में ही हासिल कर लिया है, उस सफलता को हासिल करने में अमेरिका, सोवियत यूनियन और यूरोपियन देशों को अरबों डॉलर खर्च करने पड़ गए थे।

एक नजर डालिए दुनिया की कौन सी एजेंसी ने अब तक मार्स मिशन पर कितना खर्च किया है और उसके तुलना में भारत कहां पर आता है।

नासा का मेवन 671 मिलियन डॉलर

नासा का मेवन 671 मिलियन डॉलर

लांचिंग- 18 नवंबर 2013
मार्स ऑरबिट में प्रवेश-2 1 सितंबर 2014
मिशन की लागत
671 मिलियन डॉलर

 386 मिलियन डॉलर

386 मिलियन डॉलर

यू‍रोपियन स्‍पेस एजेंसी यानी इएसए ने जून 2003 को मार्स मिशन लांच किया था। इसकी लागत करीब 386 मिलियन डॉलर थी।

189 मिलियन डॉलर का खर्च

189 मिलियन डॉलर का खर्च

जापान ने जुलाई 1998 में मार्स मिशन लांच किया था। वर्ष 2003 को उसका स्‍पेसक्राफ्ट नोझोमी मंगल की कक्षा में प्रवेश करने में असफल रह गया। लेकिन जापान को अपने इस प्रोजेक्‍ट पर करीब 189 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़ गए थे।

117 मिलियन डॉलर का खर्च

117 मिलियन डॉलर का खर्च

आठ नवंबर 2 011 को रूस और चीन ने मिलकर साथ में मंगल मिशन की शुरुआत की थी लेकिन यह मिशन फेल हो गया था। इस प्रोजेक्‍ट में करीब 117 मिलियन डॉलर का खर्च आया था।

सबसे सस्‍ता मंगल मिशन

सबसे सस्‍ता मंगल मिशन

वहीं भारत ने नवंबर 2013 में मंगल मिशन की शुरुआत की थी और अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की मानें तो भारत का मंगल मिशन दुनिया का सबसे सस्‍ता मंगल मिशन है। इसके खर्च का आधिकारिक आंकड़ा 67 मिलियन डॉलर का है।

100 मिलियन डॉलर

100 मिलियन डॉलर

चार अक्‍टूबर 2013 को रिलीज हुई फिल्‍म 'ग्रैविटी' को 100 मिलियन डॉलर के बजट से निर्मित किया गया था।

70 मिलियन डॉलर का एंटीला

70 मिलियन डॉलर का एंटीला

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जिस एंटीला में रहते हैं उसके निर्माण में करीब 70 मिलियन डॉलर का खर्च आया था और आज इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर है।

Comments
English summary
ISRO Mangalyaan is the cheapest MARS mission of the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X