क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तलाक मांगने पर पति ने भरी अदालत में पत्नी की तलवार से काटकर कर दी हत्या, सास-ससुर को भी किया जख्मी

By Rizwan
Google Oneindia News

भुवनेश्वर। ओडिशा में पत्नी के तलाक मांगने के लिए न्यायालय जाने पर अदालत परिसर में ही उसकी हत्या कर दी।शख्स ने अपने ससुर, सास और पत्नी की भताजी पर भी तलवार से वार किए। हालांकि इन तीनों लोगों ने भागकर किसी तरह से अपनीन जान बचाई। मामला ओडिशा के संबलपुर जिले का है। पुलिस ने मुश्किल से आरोपी को काबू किया और गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी जब्त कर लिया है।

सास और ससुर की भी हत्या की कोशिश

सास और ससुर की भी हत्या की कोशिश

पुलिस ने बताया है कि रमेश कुमार ने सोमवार दोपहर को इस घटना को अंजाम दिया। ये सब तब हुआ जह रमेश पत्नी के साथ चल रहे विवाद की तारीख पर संबलपुर के फैमिली कोर्ट आया था। रमेश ने कोर्ट कैंपस में अपनी पत्नी संजीता पर तलवार से हमला कर दिया। उसने अपनी सास और ढाई साल की भतीजी को भी तलवार से वार कर जख्मी कर दिया। उसने ससुर पर भी वार किए लेकिन वो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहा।

कोर्ट में चल रहा था मामला

कोर्ट में चल रहा था मामला

संजीता और रमेश की शादी एक साल पहले हुई थी, कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में टकराव हो गया और संजीता ने शादी को खत्म करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। वहीं रमेश ने कोर्ट में पत्नी को वापस दिलाने और सास-ससुर पर उसे कैद रखने की बात कही थी। सोमवार को संजीता मां-बाप के साथ पति रमेश से समझौता करने अदालत पहुंची थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

रमेश और संजीता ने किया था प्रेम विवाह

रमेश और संजीता ने किया था प्रेम विवाह

संजीता के परिजनों ने बताया कि रमेश से शादी के लिए संजीता घर से भाग गई थी और रमेश से प्रेम विवाह किया था। दोनों कुछ महीने साथ रहे। बाद में संजीता रमेश पर उत्पीड़न का आरोप लगा मायके लौट आई। पुलिस का कहना है कि रमेश पहले से ही पत्नी की हत्या करने के इरादे से कोर्ट आया था और उसने मौका लगते ही संजीता पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें- विवाहित नहीं लाई मनमाफिक दहेज तो दोस्तों को बुलाकर करा दिया गैंगरेप

Comments
English summary
man kills his wife with sword in family court odisha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X