क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tamil Nadu: राज्यपाल ला गणेशन के पारिवारिक समारोह में पहुंचीं CM ममता, बजाया पारंपरिक ड्रम

Google Oneindia News

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चेन्नई के दौरे पर हैं। वहां पर वो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ( Governor La Ganesan) के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन भी मौजूद थे। चेन्नई पहुंचने पर ममता बनर्जी का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने ला गणेशन के परिवार से मुलाकात की। वैसे तो ममता बनर्जी की ये यात्रा निजी है, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ इस यात्रा को 2024 के चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।

Chennai

वहीं दूसरी ओर सीएम ममता बनर्जी का कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान वो पारंपरिक ड्रम बजाने वालों के बीच पहुंचीं और उसे बजा रहे युवक से छड़ी मांगी। इसके बाद सीएम ने खुद ही ड्रम बजाना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले वो दुर्गा पूजा कार्यक्रम में इस अनोखो अंदाज में नजर आई थीं।

ला गणेशन से अच्छे रिश्ते
पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, जिनसे ममता बनर्जी की सरकार का खूब विवाद हुआ। दोनों में रोजाना जुबानी जंग होती थी। बाद में एनडीए गठबंधन ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया और वो चुनाव जीत गए। जिस पर मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उनके रिश्ते ममता बनर्जी से सामान्य हैं। सीएम की चेन्नई यात्रा से इस बात पर मुहर लग गई है।

चीफ जस्टिस यूयू ललित से ममता की अपील, देश के लोकतंत्र को बचा लीजिएचीफ जस्टिस यूयू ललित से ममता की अपील, देश के लोकतंत्र को बचा लीजिए

स्टालिन को बताया अपना भाई
सीएम ममता ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें अपना भाई बताया। वैसे तो टीएमसी और द्रमुक नेता इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों की राय इस पर अलग है। उनका मानना है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ममता विपक्ष को एकजुट करना चाहती हैं। इस वजह से वो तमिलनाडु की यात्रा पर गई हैं।

Comments
English summary
Mamata Banerjee drum family function of La Ganesan Chennai Tamil Nadu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X