क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तनुश्री दत्ता मामले में आज शाम तक महिला आयोग नाना पाटेकर को भेजेगा नोटिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तनुश्री दत्ता के साथ शोषण के मामले में नाना पाटेकर की मुश्किल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि आज शाम तक नाना पाटेकर को महाराषट्र महिला आयोग नोटिस भेज सकता है। आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद महिला आयोग आज नाना पाटेकर को नोटिस भेज सकता है। वहीं इस पूरे विवाद पर नाना ने सफाई देते हुए कहा कि वह उन्हे जो भी इस मामले में कहना था 10 साल पहले कह चुके हैं।

नाना ने भी दी सफाई

नाना ने भी दी सफाई

वहीं नाना पाटेकर ने भी इस मामले में कानूनी रुख अख्तियार किया है। नाना पाटेकर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके वकील ने मीडिया से बात करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि 10 साल पहले जो सच मैंने कहा था वह आज भी है। मुझे जो कहना था वह मैंने कह दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि नाना पाटेकर ने इस पूरे मसले पर प्रेस कॉफ्रेंस करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर इस प्रेस कॉफ्रेंस को रद्द कर दिया था।

10 साल पुराना मामला

10 साल पुराना मामला

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले में मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस का आरोप है कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना और आचार्य ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए तनुश्री के वकील ने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो वो हाईकोर्ट जाने को भी तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें- Me Too: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, सामने आई कई महिलाएंइसे भी पढ़ें- Me Too: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, सामने आई कई महिलाएं

दो खेमे में बंटा बॉलीवुड

दो खेमे में बंटा बॉलीवुड

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर प्रकरण के सामने आने के बाद बॉलीवुड दो खेमे में बंट गया है, एक तरफ जहां एक खेमा तनुश्री दत्ता का समर्थन कर रहा है तो दूसरा खेमा उनपर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर इतने सालों बात उन्होंने अपनी चुप्पी क्यों तोड़ी। इस मसले पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान सरीके अभिनेता ने अपना बयान दिया है। जिनके बयान पर विवाद खड़ा हो गया है।

इसे भी पढ़ें- Twitter पर 'बाबूजी' हुए ट्रोल, 'आलोक नाथ : संस्कारी से बलात्कारी तक', लोगों ने कहा जेल भेजो

{document1}

Comments
English summary
Maharashtra Women commission to send notice to Nana Patekar in Tanushree Dutta case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X