क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Panchayat Election: शिवसेना-बीजेपी में कड़ी टक्कर, भाजपा ने 2912 सीटों पर बनाई बढ़त

Google Oneindia News

Maharashtra Gram Panchayat Election Results: महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, क्योंकि धीरे-धीरे पंचायत चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 ग्राम पंचायतों में चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन कई पंचायतों में निर्विरोध प्रत्याशी जीत गए, तो कई जगहों पर चुनाव का बहिष्कार हुआ। जिस वजह से शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ। अब राज्य के 34 जिले की 12,711 पंचायतों के लिए वोटों की गिनती की जा रही है।

elextion

अब तक की मतगणना के मुताबिक सत्ताधारी दल शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक आए परिणामों के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है। भाजपा 2912 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं, शिवसेना 2724 सीटों पर आगे है। इसके अलावा एनसीपी 2673, कांग्रेस 1905 और अन्य 2289 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच कुछ सीटों पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं जिसमें शिवसेना 714 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं बीजेपी ने 678 और एनसीपी ने 578 सीटों पर कब्जा जमाया। कांग्रेस की हालत इस चुनाव में भी ज्यादा अच्छी नहीं दिख रही है, जो सिर्फ 520 सीटों पर ही कब्जा जमा पाई है। वहीं अन्य के खाते में 858 सीटें जा चुकी हैं।

कहां कितनी सीटों पर मतदान?
ठाणे (158), पालघर (3), रायगढ़ (88), रत्नागिरी (479), सिंधुदुर्ग (70), नाशिक (620), धुले (218), जलगाँव (783), अहमदनगर (767), नंदुरबार (86), पुणे (748), सोलापुर (658), सतारा (879), सांगली (152), कोल्हापुर (433), औरंगाबाद (618), बीड (129), नांदेड़ (1,015), उस्मानाबाद (428), परभणी (566), जालना (475), लातूर (408), हिंगोली (495), अमरावती (553), अकोला (225), यवतमाल (980), वाशिम (152), बुलढाणा (527), नागपुर (130), वर्धा (50), चंद्रपुर (629), भंडारा (148), गोंदिया (189) और गढ़चिरौली (362)।

79 प्रतिशत हुआ मतदान
14 गांव के लोगों ने इस चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया, क्योंकि वो नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके अलावा 5 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को चुनाव ही नहीं हुए। इन गांवों के लोग पिछले डेढ़ दशक से आंदोलन कर रहे हैं और पहले के दो चुनावों का भी बॉयकॉट किया था। वहीं करीब 20 हजार उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। इसके बाद शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए 79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Himachal Pradesh Panchayat Election: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 80 फीसदी मतदान, नतीजों का भी ऐलानHimachal Pradesh Panchayat Election: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 80 फीसदी मतदान, नतीजों का भी ऐलान

Comments
English summary
maharashtra gram panchayat election result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X