सांसद नवनीत राणा को शिवसेना के लेटरपहेड पर धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत रवि राणा को धमकी दी गई है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के उनके फ्लैट पर एक चिट्ठी भेजकर उनको कहा गया है कि वो लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ जो बोली हैं, वो ठीक नहीं किया है। ऐसे में वो शिवसेना के खिलाफ ना बोलें। ये चिट्ठी कथित तौर पर शिवसेना के लेटरहेड पर लिखी गई है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि सांसद के घर से चिट्ठी 13 फरवरी को भेजी गई है। जिसमें उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अपनी शिकायत में नवनीत राणा ने बताया है कि शिवसेना के लेटरहेड पर लिखे इस पत्र में उनको भद्दी बातें कही गई हैं और कहा गया है कि अगर लोकसभा में एक शब्द भी शिवसेना के खिलाफ कहा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने आईपीसी की धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि फिल्म अभिनय से राजनीति में आईं नवनीत राणा अमरावती लोकसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं।
सांसद नवनीत राणा बोलीं- ट्वीट करने को लेकर सितारों पर सवाल उठाने वाले देशविरोधी