क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट, चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के धआर जिले में मोबाइल में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल में उस समय विस्फोट हो गया जब वो चार्जिंग पर लगा हुआ था। लेकिन मोबाइल में हुए विस्फोट की वजह से 10 साल से बच्चे की मौत हो गई है। मोबाइल में विस्फोट की बात तो अभी तक देखने और सुनने की मिली थी लेकिन इसकी वजह से किसी की मौत हो जाए ऐसा मामला देखने को नहीं मिला था। यह सोच भी परे है कि मोबाइल में लगा छोटा सा बैटरी किसी की जान के लिए खतरा कैसे बन सकता है।

विस्फोट के चपेट में आए बच्चे की मौत

विस्फोट के चपेट में आए बच्चे की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदनावर थाना क्षेत्र के वडलीपाडा गांव में बुधवार की दोपहर को नंदू के घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। लेकिन अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया। जहां विस्फोट हुआ वहीं पर थोड़ी दूरी पर 10 साल का लखन खेल रहा था, जो कि उसकी चपेट में आ गया। घटना के बारे में बताते हुए लखन के पड़ोसियों में से एक ने कहा कि हमने कुछ आवाज सुनाई दी। इसके बाद पता चला कि यह विस्फोट, हम भागते हुए घर के पहुंचे तो देखा कि बच्चा फर्श पर पड़ा हुई है और चार्जर के टुकड़े हो चुके थे।

विस्फोट की वजह से बोर्ड के हो गए टुकड़े

विस्फोट की वजह से बोर्ड के हो गए टुकड़े

बच्चे को फर्श पर पड़ा देख पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में उसके नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम की है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बैटरी में जो विस्फोट हुआ था वो काफी तगड़ा था। विस्फोट कितना तगड़ा था इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि जिस बोर्ड में चार्जर लगा हुआ था उसके टुकड़े हो गए थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। थान प्रभारी ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

जौनपुर में भी हुआ था कुछ ऐसा ही हादसा

जौनपुर में भी हुआ था कुछ ऐसा ही हादसा

बता दें कि इससे पहले मई महीने में यूपी के जौनपुर में मोबाइल की बैट्री फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। विस्फोट इतना तेज था कि बच्चे का हाथ और पेट छलनी हो गया। खून से लथपथ हालत में बच्चे को मुगरा बादशाहपुर ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मल्टीमीडिया मोबाइल को चार्ज के बाद मोबाइल को चालू कर रहा था। स्विच ऑन करते ही मोबाइल की बैट्री फट गई। बच्चे के कमर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई थी।

चार्जिंग के बाद मोबाइल हाथ में लिए था 12 साल का बच्चा, स्विच ऑन करते ही...चार्जिंग के बाद मोबाइल हाथ में लिए था 12 साल का बच्चा, स्विच ऑन करते ही...

Comments
English summary
Madhya Pradesh: Smartphone battery explodes during charging, 12 year old kills
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X