क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खत्म हुआ लखनऊ मेट्रो का इंतजार, जल्द होगा संचालन की तारीख का ऐलान

Google Oneindia News

लखनऊ। लंबे समय से लखनऊ मेट्रो के संचालन का इंतजार कर रहे लखनऊ वासियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी ने शनिवार को 23 किलोमीटर लंबे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के संचालन को हरी झंडी दे दी है। यह मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच चलेगी। पिछले कई दिनों से इसका ट्रायल रन चल रहा था, लेकिन अब इसके व्यवसायिक संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द की यूपी सरकार इसका ऐलान करेगी।

lucknow metro

बता दें कि मेट्रो रेल के निर्माण की प्रक्रिया 27 मार्च 2014 को शुरू हुआ था और इसके पूरा होने का समय अप्रैल 2019 निर्धारित की गई थी। लेकिन समय से एक महीने पहले ही लखनऊ मेट्रो की शुरुआत की जा रही है। लखनऊ मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले देश के किसी भी शहर में मेट्रो के पहले चरण का काम समय से पहले नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि हम यूपी सरकार को पत्र लिखेंगे और इस बात की जानकारी देंगे कि मेट्रो संचालन के लिए तैयार है, जिससे कि इसके आधिकारिक लॉच की तारीख का ऐलान किया जा सके।

बता दें कि 8.5 किलोमीटर लंबे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा जोकि ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच पहले से ही संचालित है। इसकी शुरुआत 5 सितंबर 2017 को किया गया था। इस रूट को रिकॉर्ड 35 महीनों में पूरा किया गया है। जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर 20 किलोमीटर लंबा है और यह एयरपोर्ट से चारबाग, हुसैनगंज, हजरतगंज, परिवर्तन चौक, विश्वविद्यालय, आईटी चौराहा, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन, से होते हुए मुंशी पुलिया तक जाएगी। सीएमआरसी ने शुक्रवार को इसके परीक्षण का काम पूरा कर लिया।

इसे भी पढ़ें- घाटी में सेना की तैनाती पर राज्यपाल का बयान, घबराने की बात नहीं, चुनाव के लिए हुई है तैनाती

Comments
English summary
Lucknow metro is all set to launch soon government to declare the date.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X