क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में मोदी, बोले- वोटबैंक के लिए दीदी ने तुड़वाई विद्यासागर की मूर्ति

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के माथुरपुर में आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की चुनावी सभा में कहा कि ममता बनर्जी ने ही अपनी पार्टी के लोगों से ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तुड़वाया है। मोदी ने कहा कि वोटबैंक के लिए ममता ऐसा कर रही हैं। मंगलवार शाम को अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हुई थी। इसमें शिक्षाविद् ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। जिसका आरोप टीएमसी ने भाजपा पर लगाया है। वहीं नरेंद्र मोदी ने इसके लिए ममता बनर्जी को ही जिम्मेदार बताया है।

lok sabha elections 2019 narendra Modi rally in Mathurapur West Bengal

पश्चिम बंगाल में 19 मई को आखिरी चरण में नौ सीटों पर मतदान है। राज्य में चुनाव आयोग के स्पेशल ऑर्डर के चलते प्रचार एक दिन पहले गुरुवार रात दस बजे खत्म हो रहा है। प्रचार के अंतिम दिन यहां रैली करने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने लगातार ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। शाह के रोड शो में हिंसा पर मोदी ने कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने रात को महान समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ये दिखाता है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं। उस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगे थे, क्या कारण है कि सरकार नारदा-शारदा के सबूतों की तरफ इसके भी सबूत मिटा रही है। आज ईश्वर चंद विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वो देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए।'

VIDEO: ममता का पीएम पर हमला- 5 साल में राम मंदिर नहीं बना सके, विद्यासागर की मूर्ति क्‍या बनवाएंगेVIDEO: ममता का पीएम पर हमला- 5 साल में राम मंदिर नहीं बना सके, विद्यासागर की मूर्ति क्‍या बनवाएंगे

राज्य में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर मोदी ने कहा, बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप सभी देख रहे हैं। टीएमसी के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है। मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि दीदी बंगाल के बच्चों और बंगाल की बेटियों को बात बात में जेल भेज देती हैं। लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं। दीदी को पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता का अहंकार है। वो भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकतीं। वो अपने भतीजे के साथ मिलकर इन्होने टोलाबाजों और तस्करों का एक सिंडिकेट चला रखा है, जिसने पश्चिम बंगाल के मानुष को परेशान करके रखा है और पश्चिम बंगाल के विकास पर स्पीड ब्रेकर लगा रखा है।

यहां क्लिक करें और पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 narendra Modi rally in Mathurapur West Bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X