क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को लिखा इमोशनल पत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में अभी तक चार चरणों को वोटिंग संपन्न हो चुकी है। वहीं पांचवें चरण के लिए 6 मई को मतदान है। इस फेज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी भी है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक पत्र अमेठी की जनता के नाम लिखा है। इस पत्र में जहां उन्होंने अमेठी की जनता को अपना परिवार बताया है। वहीं ये वादा भी किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो जो भी योजनाएं वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद की हैं, उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। यही नहीं राहुल गांधी ने पत्र में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा है।

'अमेठी मेरा परिवार है'

'अमेठी मेरा परिवार है'

राहुल गांधी के अमेठी की जनता के नाम लिखे पत्र को कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट किया। इसमें पत्र के साथ कांग्रेस ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रिश्ता भावनात्मक तौर पर उतना ही मजबूत है, जितना परिवार के सदस्यों के बीच होता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अपने अमेठी परिवार की जनता के नाम विनम्र सन्देश... राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, "अमेठी मेरा परिवार है। मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्‍मत देता है कि मैं सच्‍चाई के साथ खड़ा रहूं, मैं गरीब-कमजोर लोगों की पीड़ा सुन सकूं और उनकी आवाज उठा सकूं और सबके लिए एक समान न्‍याय का संकल्‍प ले सकूं।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- ना मोदी और ना राहुल, देवगौड़ा बन सकते हैं अगले पीएम, बोले ओवैसी के सहयोगी </strong>इसे भी पढ़ें:- ना मोदी और ना राहुल, देवगौड़ा बन सकते हैं अगले पीएम, बोले ओवैसी के सहयोगी

कांग्रेस पार्टी ने शेयर किया राहुल गांधी का अमेठी की जनता के नाम लिखा पत्र

राहुल गांधी ने आगे लिखा, "आपने मुझे जो प्‍यार की सीख दी थी, उसके आधार पर मैंने पूरे देश को उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक जोड़ने की कोशिश की है। आज एक तरफ देश में मेरी कर्मभूमि अमेठी से उठी कांग्रेस पार्टी की सोच है, जो कहती है कि इस देश के किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं, छोटे दुकानदारों को सुनकर उनके लिए काम करना है और दूसरी तरफ भाजपा की सोच है, जिसका मकसद 15-20 उद्योगपतियों को सरकार मालिक बना देना है।"

'मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्‍मत देता है कि मैं सच्‍चाई के साथ खड़ा रहूं'

'मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्‍मत देता है कि मैं सच्‍चाई के साथ खड़ा रहूं'

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा, "मेरी कर्मभूमि अमेठी की सोच को पूरे देश में भरपूर समर्थन मिल रहा है। पूरा देश भाजपा के पांच साल के अन्याय के खिलाफ, न्याय के साथ खड़ा है। मेरा अमेठी परिवार जानता है कि भाजपा के लोग चुनाव केदौरान यहां झूठ की फैक्ट्री लगा देते हैं और पैसे की नदियां बहाते हैं। लेकिन बीजेपी वाले शायद जानते नहीं कि अमेठी की ताकत उसकी सच्चाई, स्वाभिमान और सादगी है। अमेठी की जनता से मेरा वचन है कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा द्वारा अमेठी के लिए रोके गए सारे काम तेज गति से शुरू होंगे।" बता दें की अमेठी में राहुल गांधी का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के साथ है।

पढ़ें, अमेठी लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल

English summary
Lok Sabha Elections 2019: In a Letter to 'Amethi Family', Rahul Gandhi urged people to vote him back as their MP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X